VIDEO : श्रीलंकाई बल्लेबाज ने खेला ऐसा विचित्र शॉट, हंसते-हंसते दुखने लगेगा पेट
Advertisement
trendingNow1352339

VIDEO : श्रीलंकाई बल्लेबाज ने खेला ऐसा विचित्र शॉट, हंसते-हंसते दुखने लगेगा पेट

एक विचित्र शॉट खेलने का प्रयोग श्रीलंकाई बल्लेबाज चमारा सिल्वा ने एक घरेलू मैच के दौरान किया.

फोटो : ट्विटर

नई दिल्ली : कभी-कभी किसी का अत्यधिक प्रयोगधर्मी होना खुद पर ही भारी पड़ जाता है. ऐसे नजारे हमें आए दिन देखने को मिल जाते हैं. क्रिकेट का मैदान भी इससे अछूता नहीं है. यहां भी कई बार बल्लेबाज या गेंदबाज अपने आपको अलग दिखाने के लिए कुछ ऐसा कर बैठते हैं कि आपकी हंसी छूट जाती है. ऐसा ही प्रयोग श्रीलंकाई बल्लेबाज चमारा सिल्वा ने एक घरेलू मैच के दौरान किया. दरअसल वह एक नया शॉट ईजाद करने की तैयारी कर रहे थे. लेकिन हुआ इसके ठीक उलट. और उनका ये शॉट उन पर ही भारी पड़ गया.

  1. श्रीलंकाई बल्लेबाज चमारा सिल्वा ने खेला शॉट
  2. घरेलू मैच में खेला गया विचित्र शॉट
  3. सितंबर में लगाया गया था सिल्वा पर प्रतिबंध

श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में एमएएस यूनीशेला और तीजे लंका टीमों के बीच मैच खेला जा रहा था. इसी में बल्लेबाजी करते हुए उन्हें अचानक पता नहीं क्या सूझा कि वह इस शॉट को खेलने चले गए. उन्होंने अपना ये इनोवेटिव शॉट खेला भी तो फास्ट बॉलर की गेंद पर.

INDvsSL : बल्लेबाजों की आफत, तेज पिच ही मिलेंगी दोनों टेस्ट में, ये है वजह

उन्होंने विचित्र ढंग से स्वीप नहीं किया और न ही आगे बढ़कर शॉट खेला. न ही पुल शॉट खेला. बल्कि वह शॉट खेलने के लिए विकेट के पीछे चले गए. यहां से वह पुल शॉट खेलना चाहते थे, लेकिन बॉलर ने सीधी बॉल कर दी. चमारा सिल्वा इससे पहले कि बॉल को मार पाते, बॉल स्टंप में भिड़ गई और चमारा सिल्वा अपने अजीबोगरीब शॉट खेलने के चक्कर में आउट होकर पेवेलियन लौट गए.

VIDEO : शिखर धवन ने भुवनेश्वर कुमार को शादी से पहले क्यों कहा जोरू का गुलाम

पिछले साल सितंबर में घरेलू मैचों के दौरान नियमों के उल्लंघन के आरोप में चमारा सिल्वा पर दो साल के लिए प्रतिबंध लगाया हुआ है. श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड का कहना है कि जनवरी में पानादूरा क्रिकेट क्लब और कालूतारा क्लब के बीच एक मैच खेला गया था. लेकिन इस मैच में  नियमों की धज्जियां उड़ाई गईं.

इसके लिए दोनों टीमों पेनलाइज किया गया. साथ ही दोनों टीमों के कप्तानों को दो साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया. इसमें चमारा सिल्वा भी शामिल थे. दोनों क्लबों पर 10 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया गया था. इस मामले में सात महीने तक जांच चली. उसके बाद चमारा सिल्वा को घरेलू क्रिकेट खेलने के लिए छूट दे दी गई.

Trending news