VIDEO : शिखर धवन ने भुवनेश्वर कुमार को शादी से पहले क्यों कहा जोरू का गुलाम
Advertisement
trendingNow1352246

VIDEO : शिखर धवन ने भुवनेश्वर कुमार को शादी से पहले क्यों कहा जोरू का गुलाम

श्रीलंकाई पारी को तहस नहस करने वाले टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. 23 नवंबर को मेरठ में नुपुर नागर से उनकी शादी होने वाली है.

कोलकाता टेस्ट में मैन ऑफ द मैच चुने गए थे भुवनेश्वर कुमार . फोटो : इंस्टाग्राम

नई दिल्ली : कोलकाता में खेले गए पहले टेस्ट में अपनी जबर्दस्त गेंदबाजी के दम पर श्रीलंकाई पारी को तहस नहस करने वाले टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. 23 नवंबर को मेरठ में नुपुर नागर से उनकी शादी होने वाली है. यही कारण है कि उन्हें श्रीलंका के खिलाफ अगले दो टेस्ट मैचों से आराम दिया गया है. उनकी जगह टीम में तमिलनाडु के ऑलराउंडर विजय शंकर को शामिल किया गया है. दूसरे टेस्ट में भुवी के साथ  साथ टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन भी अपने निजी कारणों से नहीं खेल रहे हैं.

  1. 23 नवंबर को भुवनेश्वर कुमार की मेरठ में है शादी
  2. श्रीलंका के खिलाफ अगले दो टेस्ट मैच से बाहर हैं भुवी
  3. भुवी के साथ शिखर धवन भी नहीं खेलेंगे दूसरा टेस्ट मैच

शिखर धवन ने भुवी की शादी से पहले ही उन्हें जोरू का गुलाम कहा है. अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए एक वीडियो में शिखर धवन भुवनेश्वर के साथ जमकर मस्ती करते दिख रहे हैं. ये वीडियो कोलकाता टेस्ट मैच खत्म होने के बाद बनाया गया है.

कौन हैं भुवनेश्वर की जगह टीम इंडिया में जगह पाने वाले विजय शंकर

शिखर वीडियो में भुवी से कह रहे हैं कि मोती चूर का लड्डू खाते हुए कैसा लग रहा है, क्योंकि इसे जिसने खाया वो भी पछताया, जिसने नहीं खाया वो भी पछताया. जब शिखर भुवी से कहते हैं कि तैयारी कैसी चल रही है तो वह कहते हैं कि ज्यादातर तैयारी घरवालों ने की है. मैंने तो कुछ भी नहीं किया.

शादी से पहले भुवनेश्वर कुमार ने अपने नाम किया ये अनूठा रिकॉर्ड

जब शिखर कहते हैं कि ये अभी से जोरू का गुलाम बना हुआ है तो वह कहते हैं कि ऐसा नहीं है. ये तो प्यार है.

 

Lo ji ban gya ek aur joru ka ghulam @imbhuvi ..Wish you a very happy married life bro..

A post shared by Shikhar Dhawan (@shikhardofficial) on

भुवनेश्वर कुमार को कोलकाता में शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया था. इसके बाद जब कमेंट्री कर रहे आकाश चोपड़ा और आरपी सिंह ने भुवी से पूछा कि क्या आपने अपना मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड अपनी पत्नी को डेडिकेट किया, भुवी ने शर्माते हुए कहा अभी नहीं, लेकिन जल्द ही वह ऐसा करेंगे.

Trending news