T20 World Cup 2024: अफगानिस्तान ने युगांडा को बुरी तरह रौंदा, गुरबाज और जादरान ने मचाया गदर, बने ये बड़े रिकॉर्ड्स
Advertisement
trendingNow12278184

T20 World Cup 2024: अफगानिस्तान ने युगांडा को बुरी तरह रौंदा, गुरबाज और जादरान ने मचाया गदर, बने ये बड़े रिकॉर्ड्स

T20 World Cup 2024 Afghanistan vs Uganda​: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के पांचवें मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम ने बड़ी जीत हासिल की. ग्रुप सी में उसने गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में उगांडा की टीम को बुरी तरह रौंद दिया. अफगानिस्तान ने 125 रन से विशाल जीत हासिल की.

T20 World Cup 2024: अफगानिस्तान ने युगांडा को बुरी तरह रौंदा, गुरबाज और जादरान ने मचाया गदर, बने ये बड़े रिकॉर्ड्स

T20 World Cup 2024 Afghanistan vs Uganda​: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के पांचवें मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम ने बड़ी जीत हासिल की. ग्रुप सी में उसने गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में उगांडा की टीम को बुरी तरह रौंद दिया. अफगानिस्तान ने 125 रन से विशाल जीत हासिल की. टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में किसी टीम की ये चौथी बड़ी जीत है. वहीं, अफगानिस्तान की बात करें तो टी20 क्रिकेट में उसकी दूसरी बड़ी जीत है.

अफगानिस्तान ने उगांडा को किया तहस-नहस

उगांडा की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. उसका यह निर्णय गलत साबित हुआ. अफगानिस्तान के बल्लेबाजों ने उसकी गेंदबाजी को तहस-नहस कर दिया. उसने 20 ओवर में 5 विकेट पर 183 रन बनाए. जवाब में उगांडा की टीम 16 ओवर में 58 रन पर सिमट गई. उगांडा का अगला मुकाबला 5 जून को पपुआ न्यू गिनी से होगा. वहीं, अफगानिस्तान की टीम 7 तारीख को न्यूजीलैंड के खिलाफ उतरेगी.

मेंस टी20 वर्ल्ड कप में सबसे बड़ी जीत का अंतर
172 रन - श्रीलंका बनाम केन्या, जोहान्सबर्ग, 2007
130 रन - अफगानिस्तान बनाम स्कॉटलैंड, शारजाह, 2021
130 रन - दक्षिण अफ्रीका बनाम स्कॉटलैंड, द ओवल, 2009
125 रन - अफगानिस्तान बनाम यूजीए, गुयाना, 2024
116 रन - इंग्लैंड बनाम अफगानिस्तान, कोलंबो आरपीएस, 2012

ये भी पढ़ें: भारत को दूर करनी होगी ये सबसे बड़ी कमजोरी, नहीं तो हाथ से फिसल जाएगा टी20 वर्ल्ड कप

गुरबाज और जादरान ने मचाया धमाल

अफगानिस्तान के ओपनर रहमनुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान ने विस्फोटक शुरुआत की. दोनों ने पहले विकेट के लिए 14.3 ओवर में ही 154 रन की पार्टनरशिप कर दी. इब्राहिम 46 गेंद पर 70 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 9 चौके और एक छक्का लगाया. इब्राहिम का स्ट्राइक रेट 152.17 का रहा. दूसरी ओर, गुरबाज ने 45 गेंद पर 76 रन ठोक दिए. उन्होंने 4 चौके और 4 छक्के लगाए. उनका स्ट्राइक रेट 168.89 का रहा.

 

 

निचले क्रम के बल्लेबाज हुए फेल

जादरान और गुरबाज के अलावा के अलावा गुलबदीन नईब ने नाबाद 14 रन बनाए. अजमतुल्लाह उमरजई 5 और नजीबुल्लाह जादरान 2 रन बनाकर आउट हुए. राशिद खान ने नाबाद 2 रन बनाए. उगांडा के लिए कॉस्मस यूवेता और कप्तान मसाबा ने 2-2 विकेट लिए.

ये भी पढ़ें: T20 World Cup: रोहित के पास मौजूद है युवराज जैसा ये मैच विनर, 17 साल का इंतजार खत्म कर जिता देगा टी20 वर्ल्ड कप!

मेंस टी20 वर्ल्ड कप में सबसे कम स्कोर पर ऑलआउट होने वाली टीमें
39 - नीदरलैंड बनाम श्रीलंका, चटगांव, 2014
44 - नीदरलैंड बनाम श्रीलंका, शारजाह, 2021
55 - वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड, दुबई, 2021
58 - उगांडा बनाम अफगानिस्तान, गुयाना, 2024
60 - न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका, चटगांव, 2014
60 ​​- स्कॉटलैंड बनाम अफगानिस्तान, शारजाह, 2021

अफगान गेंदबाजों ने बरपाया कहर

उंगाडा के बल्लेबाज जब क्रीज पर उतरे तो उन्हें कुछ समझ ही नहीं आया. टीम ताश के पत्तों की तरह ढह गई. उसके लिए सिर्फ 2 बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा पार कर पाए. रॉबिन्सन ओबुया ने 14 और रियाजत अली शाह ने 11 रन बनाए. बाकी बल्लेबाज सिंगल डिजिट में ही रह गए. अफगानिस्तान के लिए फजहलहक फारूकी ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए. नवीन उल हक और राशिद खान को 2-2 सफलता मिली. मुजीब उर रहमान ने एक विकेट लिया.

मेंस टी20 वर्ल्ड कप में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी
6/8 - अजंता मेंडिस (श्रीलंका) बनाम जिम्बाब्वे, हंबनटोटा, 2012
5/3 - रंगना हेराथ (श्रीलंका) बनाम न्यूजीलैंड, चटगाँव, 2014
5/6 - उमर गुल (पाकिस्तान) बनाम न्यूजीलैंड, द ओवल, 2009
5/9 - फजलहक फारूकी (अफगानिस्तान) बनाम यूजीए, गुयाना, 2024
5/10 - सैम करन (इंग्लैंड) बनाम अफगानिस्तान, पर्थ, 2022

Trending news