INDvsWI: 224 रन से जीता भारत, वेस्टइंडीज पर सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड बनाया
Advertisement
trendingNow1462947

INDvsWI: 224 रन से जीता भारत, वेस्टइंडीज पर सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड बनाया

भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को चौथे वनडे में 224 रन से शिकस्त दी. इसके साथ ही उसने 5 मैचों की सीरीज में 2-1 से अजेय बढ़त बना ली.

कीरोन पॉवेल के विकेट का जश्न मनाते कप्तान विराट कोहली और अंबाती रायडू. (फोटो: PTI)

नई दिल्ली: भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पलटवार करते हुए चौथा वनडे 224 रन से जीत लिया. यह वनडे क्रिकेट में वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की सबसे बड़ी जीत है. इस जीत के साथ ही भारत ने इस जीत के साथ ही वेस्टइंडीज से तीसरे वनडे में मिली हार का बदला भी ले लिया. वेस्टइंडीज ने पुणे में खेले गए तीसरे वनडे में भारत को 43 रन से हराया था. 

भारत ने इस जीत के साथ ही पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की अजेय बढ़त बना ली है. अब सीरीज का पांचवां वनडे शनिवार (1 अक्टूबर) को तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा. भारत अगर पांचवें वनडे में जीत दर्ज करता है, तो वह 3-1 से सीरीज अपने नाम कर लेगा. दूसरी ओर, वेस्टइंडीज के पास तिरुवनंतपुरम वनडे जीतकर सीरीज बराबर करने का मौका रहेगा.

यह भी पढ़ें: VIDEO: रोहित शर्मा का 21वां शतक, पाकिस्तान के सईद अनवर और मियादाद को पीछे छोड़ा

11 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा 
भारत ने वेस्टइंडीज को 224 रन से हराकर उसके खिलाफ सबसे बड़ी जीत का अपना 11 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. भारत ने इससे पहले उसे 2007 में 160 रन से हराया था. टीम इंडिया की वनडे क्रिकेट में यह ओवरऑल तीसरी सबसेे बड़ी जीत है. भारत की सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड बरमूडा के खिलाफ है. टीम इंडिया उसे 2007 में 257 रन से हराया था. यह टेस्ट प्लेइंग देशों के खिलाफ भारत की सबसे बड़ी जीत है. इससे पहले यह रिकॉर्ड बांग्लादेश के खिलाफ था. उसने 2003 में बांग्लादेश को 200 रन से हराया था.

भारत की 10 सबसे बड़ी जीत (वनडे)
अंतर (रन)  विरुद्ध वर्ष
257 बरमूडा 2007
256 हॉन्गकॉन्ग 2008
224 वेस्टइंडीज 2018
200 बांग्लादेश 2003
190 न्यूजीलैंड 2016
186 केन्या 2001
183 श्रीलंका 2003
181 नामीबिया 2003
174 न्यूजीलैंड 1999
169 श्रीलंका 2014

2018 की चौथी सबसे बड़ी जीत 
यह 2018 में खेले गए वनडे मैचों में चौथी सबसे बड़ी जीत भी है. इस साल की सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड पाकिस्तान के नाम है. वह इस साल जिम्बाब्वे को 244 रन से हरा चुका है. इस साल चार टीमों ने 200 रन से ज्यादा के अंतर से मैच जीता है. भारत ऐसा करने वाला पांचवां देश बन गया है. 

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया ने बनाया 2018 का सबसे बड़ा स्कोर

भारत की साल में 13वीं जीत 
भारत ने इस साल 19 मैच जीते हैं. यह उसकी 13वीं जीत है. छह अन्य मुकाबलों में उसे चार में हार का सामना करना पड़ा, जबकि दो टाई रहे. 2018 में सबसे अधिक मैच जीतने के मामले में भारत दूसरे नंबर पर है. इंग्लैंड ने इस साल सबसे अधिक 17 मैच जीते हैं. उसने भारत से पांच मैच ज्यादा खेले भी हैं. इस साल सबसे अधिक मैच हारने का रिकॉर्ड जिम्बाब्वे के नाम है. उसने 2018 में 26 मैच खेले हैं, जिनमें से 20 में उसे हार का सामना करना पड़ा है. 

2018 की 5 सबसे बड़ी जीत (वनडे)
अंतर (रन) विजेता टीम विरुद्ध
244 पाकिस्तान जिम्बाब्वे
242 इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया
226 आयरलैंड यूएई
224 भारत वेस्टइंडीज
219 श्रीलंका इंग्लैंड

 

Trending news