Team India: वर्ल्ड कप से पहले रोहित-द्रविड़ ने चली ये खतरनाक चाल, इस प्लान से टीम फिर बनेगी चैंपियन!
Advertisement
trendingNow11681966

Team India: वर्ल्ड कप से पहले रोहित-द्रविड़ ने चली ये खतरनाक चाल, इस प्लान से टीम फिर बनेगी चैंपियन!

World Cup 2023: भारतीय टीम ने इसी साल अक्टूबर-नवंबर में अपने ही घर में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए कमर कस ली है. आईपीएल के बीच ही टीम इंडिया वर्ल्ड कप की तैयारियों में जुट गई है. इस बीच टीम ने एक खास प्लान भी तैयार कर लिया है.

Team India: वर्ल्ड कप से पहले रोहित-द्रविड़ ने चली ये खतरनाक चाल, इस प्लान से टीम फिर बनेगी चैंपियन!

Team India: आखिरी बार साल 2011 में भारत ने वर्ल्ड कप की ट्रॉफी उठाई थी. उस समय टीम के कप्तान ने महेंद्र सिंह धोनी थे. हालांकि, उसके बाद अपने घर में टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप नहीं खेला लेकिन अब एक बार फिर इतिहास रचने का मौका है. 12 साल बाद भारत को अपनी सरजमीं पर इस बड़े आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी करने का मौका मिला है, जिसे टीम इंडिया भुनाना चाहेगी. इसके लिए बीसीसीआई ने एक खास प्लान भी तैयार कर लिया है. आइए आपको बताते हैं. 

BCCI ने तैयार किया ये खास प्लान!

बीसीसीआई ने आगामी वर्ल्ड कप से एक धांसू प्लान तैयार करने की पूरी प्लानिंग कर ली है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय टीम अपने ज्यादातर मुकाबले स्पिन फ्रेंडली पिच खेल सकती है. रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि टीम इंडिया सिर्फ 7 मैदानों पर ही अपने मुकाबले खेलेगी. इस बीच भारतीय टीम और बसीसीआई के बीच बातचीत भी हुई है, जिसमें टीम की ओर से कहा गया है कि अगर हमारे मैच ऐसे मैदान पर खेले जाएं, जहां की पिच स्पिन फ्रेंडली हो तो बेहतर होगा.

क्या सच में इससे होगा फायदा? 

जैसा की रिपोर्ट में बताया गया है अगर ऐसा होता है तो टीम इंडिया के लिए यह एक प्लस पॉइंट रहेगा. बता दें कि ऑस्‍ट्रेलिया, न्‍यूजीलैंड, इंग्‍लैंड और साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीमों की भारत में स्पिन गेंदबाजी के सामने खेलने में अच्छी खासी परेशानी होती है. दूसरी तरफ पाकिस्‍तान और श्रीलंका की टीम स्पिन खेलने में काफी हद तक सफल रहती हैं. ऐसे में इन टीमों को देखते हुए भारत के मुकाबले स्पिन फ्रेंडली पिच पर देखने को मिल सकते हैं. रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि भारत में नागपुर, मुंबई, दिल्ली, लखनऊ, त्रिवेंद्रम, बेंगलुरु, गुवाहाटी, हैदराबाद, कोलकाता, राजकोट, धर्मशाला और इंदौर में मुकाबले खेले जा सकते हैं. हालांकि, अभी वर्ल्ड कप के शेड्यूल का ऐलान नहीं हुआ है.

इस मैदान पर होगा IND-PAK हाईवोल्टेज मैच!

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 1 लाख दर्शक बैठकर मैच देख सकते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक 2023 वर्ल्ड कप के मैचों के लिए कई वेन्यू तय किए गए हैं. सुरक्षा कारणों के चलते पाकिस्तान के अधिकतर मुकाबले चेन्नई, कोलकाता और बेंगलुरु में खेले जा सकते हैं. कोलकाता पर अभी बातचीत जारी है. हालांकि, जब पूरे शेड्यूल का ऐलान होगा, तभी यह महामुकाबला किस मैदान पर होगा इसकी तस्वीर साफ होगी.

ये भी पढ़ें

1. IPL 2023: मुंबई इंडियंस को मिली असंभव सी दिखने वाली जीत, रोहित ने इस खिलाड़ी को बताया सबसे बड़ा मैच विनर
2. ICC WTC Final 2023: टीम इंडिया में 1 साल बाद अचानक होगी इस खूंखार खिलाड़ी की एंट्री! जिता देगा WTC Final
3. IPL 2023 SRH vs KKR Live: कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए करो या मरो का मुकाबला, आज हारते ही हो जाएगा गेम ओवर
4.  IPL 2023: रोहित शर्मा के नाम जुड़ा IPL के इतिहास का सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड, फैंस को भी नहीं होगा यकीन
5.  IPL 2023: गंभीर और कोहली से भी ज्यादा खतरनाक थी ये लड़ाई, जान जाने की आ जाती नौबत!
6. IPL 2023: विराट से झगडे़ के बाद फिर टूटा गंभीर का सब्र, अपने इस ट्वीट से मचा दिया बवाल
7. IPL 2023 के बीच में आया गेंदबाजों का सबसे बड़ा दुश्मन, KKR की टीम में हुआ शामिल  
8. Team India: सचिन की इस चूक के कारण टीम इंडिया के कप्तान नहीं बन पाए युवराज सिंह, यूं टूट गया सपना
9.  Shahid Afridi: विराट से बदतमीजी करने वाले खिलाड़ी के सपोर्ट में उतरे अफरीदी, कर दिया कांच की तरह चुभने वाला कमेंट
10.  IPL 2023: जीत की भूखी है KKR की टीम, हैदराबाद के खिलाफ उतारेगी अपनी ये Playing 11!

Trending news