उप्र में लखनऊ का इकाना स्टे़डियम इंटरनेशनल क्रिकेट मैच के आयोजन के लिए तैयार है.
Trending Photos
लखनऊ : यूपी में एक और शहर अब इंटरनेशनल क्रिकेट मैच के आयोजन के लिए तैयार है. और इसके जिक्र के लिए कानपुर के ग्रीनपार्क में हुए भारत और न्यूजीलैंड के मैच के सफल आयोजन के बाद का मौका और कब हो सकता है. तभी आईपीएल चैयरमैन राजीव शुक्ला से रविवार को मैच के बाद बातचीत हो रही थी तो उन्होंने लखनऊ के इकाना स्टेडियम का जिक्र कर डाला.
उनका कहना था कि अब कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम के बाद अब क्रिकेट का अगला केंद्र लखनऊ होगा और आर्इपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला का कहना है कि प्रदेश में अगला कोई भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच यहां इकाना स्टेडियम में ही होगा.
PICS : शिखर धवन ने शायराना अंदाज में दी पत्नी को Marriage Anninversary की बधाई
वहीं इकाना स्टेडियम के प्रबंध निदेशक उदय सिन्हा के मुताबिक स्टेडियम पूरी तरह से तैयार है और अंतरराष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट मैच कराने की सारी तैयारियां स्टेडियम में कर ली गयी है.
रविवार देर रात कानपुर के ग्रीन पार्क में भारत और न्यूजीलैंड एक दिवसीय क्रिकेट मैच के बाद शुक्ला ने भाषा से विशेष बातचीत में कहा, ' ग्रीन पार्क के मैच के बाद उत्तर प्रदेश में अब अगला कोई भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच होगा तो वह लखनऊ के इकाना स्टेडियम में होगा.
VIDEO : बुमराह ने किया मैचविनिंग रनआउट, हुई 'गलती', लोटपोट हुए धोनी
इकाना स्टेडियम में किसी भी अंतरराष्ट्रीय मैच कराने की पूरी तैयारी कर ली गई है और अभी हाल ही में दलीप ट्राफी और रणजी ट्राफी के मैचो के सफल आयोजन के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच का आयोजन मिलना लगभग तय है.'
प्रयास है कि कानपुर में टेस्ट मैच हो और लखनऊ एक दिवसीय मैच
यह पूछने पर कि क्या अब कानपुर के ग्रीन पार्क में मैच नही होंगे , शुक्ला ने कहा , ' उत्तर प्रदेश का सबसे पुराना और ऐतिहासिक स्टेडियम ग्रीन पार्क है . यहां तो मैच होते ही रहेंगे लेकिन हमारा प्रयास है कि कानपुर में टेस्ट क्रिकेट मैच हो और एक दिवसीय मैच लखनऊ के इकाना में हो . कानपुर से क्रिकेट को कोई जुदा नही कर सकता है लेकिन हमारा सोचना है कि उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ को भी अब क्रिकेट के एक नये केंद्र के रूप में विकसित किया जाए.' शुक्ला से पूछा गया कि क्या आने वाले सत्र में आर्इपीएल के मैच लखनऊ में होंगे तो इस पर उन्होंने कहा कि आईपीएल मैच फ्रेंचाइजी टीम के मालिकों के मूड पर निर्भर होते हैं अगर वह कानपुर में आईपीएल मैच कराना चाहेंगे तो कानपुर में मैच कराये जाएंगे अगर वह लखनऊ में मैच कराना चाहेंगे तो इकाना स्टेडियम में कराये जाएंगे .
कई फ्रेचाइजी ने लखनऊ में अपने आईपीएल मैच कराने में दिखाई है दिलचस्पी
वैसे यपूी क्रिकेट संघ के सूत्रों के मुताबिक आईपीएल की कई फ्रेंचाइजी ने लखनऊ में अपने आईपीएल मैच कराने में दिलचस्पी दिखाई है क्योंकि लखनऊ में अमौसी हवाई अडडा अंतरराष्ट्रीय स्तर का है . दूसरे, लखनऊ में आधा दर्जन से अधिक फाइव स्टार होटल है जबकि कानपुर में केवल एक है. इसीलिए पिछले आईपीएल में कुछ टीमों को पहले लखनऊ में रूकना पड़ा था और बाद में वे कानपुर गई थीं.