तीसरे वनडे मैच में हार्दिक पांड्या के एक ओवर में थरंगा ने 5 चौके जड़ दिए.
Trending Photos
नई दिल्ली : विशाखापत्तनम में श्रीलंका और भारत के बीच तीसरे वनडे मैच में श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज उपुल थरंगा ने शानदार बल्लेबाजी की. उनका निशाना बने टीम इंडिया के ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या. और उसके बाद हार्दिक पांड्या निशाना बने भारतीय फैंस का. ट्विटर पर टीम इंडिया के फैंस ने हार्दिक पांड्या को जमकर कोसा. खासकर उनकी तुलना कपिल देव से किए जाने को लेकर. तीसरे मैच में पांड्या खासे महंगे साबित हुए. हार्दिक पांड्या ने अपने 8 ओवर में 44 रन दिए. उन्हें इस दौरान कोई भी सफलता नहीं मिली.
हार्दिक की सबसे ज्यादा पिटाई उपुल थरंगा ने की. खासकर 9वें ओवर में. इस ओवर में थरंगा ने एक के बाद एक पांड्या की गेंदों पर लगातार पांच चौके जड़ दिए. इस ओवर में 20 रन बने. पांड्या की आलोचना इसलिए भी की गई, क्योंकि वह टीम में पांचवें गेंदबाज की हैसियत से खेल रहे हैं.
VIDEO : हार्दिक पांड्या को इस 'कंगारू' से क्या थी दुश्मनी, जो इस बेरहमी से धोया
एक यूजर ने उनकी आलोचना करते हुए उन्हें इंडिया का मिशेल जॉनसन कहा. एक यूजर ने तो लोगों को सलाह देते हुए कहा कि जो लोग उन्हें ऑलराउंडर कहते हैं, वह अपना दिमाग चैक करें. पांड्या सिर्फ एक औसत दर्जे के बल्लेबाज और गेंदबाज हैं.
Whoever thinks Hardik Pandya is an allrounder needs to check their brain.. this guy is below average batsman/bowler.. good for nothing.. #INDvSL
— karthik (@sillykarthik) December 17, 2017
#IndvSL 5 boundaries in an over...Srilanka has shown eyes to Indian bowlers .... Hardik Pandya must be thinking why me ??? ;)
— Saumitraa Shuklla (@saumitrashukla) December 17, 2017
And @hardikpandya7 the photogenic face is an allrounder... Only Nautanki#BCCI#INDvSL #NerolacCricketLive
— Maulik Mehta (@MeMaulik) December 17, 2017
हालांकि उपुल थरंगा मैच में अपना शतक पूरा नहीं कर पाए, वह 95 के स्केार पर स्टंप आउट हुए.
अगर हार्दिक पांडया आॅलराउन्डर है तो फिर मैं उस हिसाब से गणित का प्रोफेसर हूँ !#INDvSL
— राम (@_Rajasthani) December 17, 2017
हार्दिक पटेल के बाद अब हार्दिक पांड्या के भी बुरे दिन आ गए। #1Over5Chauke
— अफवाह (@fakeafwah) December 17, 2017
हार्दिक पांड्या इस मैच में अपनी गेंदों से श्रीलंकाई गेदों से बिल्कुल भी परेशान नहीं कर पाए. श्रीलंकाई गेंदबाजों ने उन्हें ही अपना आसान निशाना बनाया.