अपनी शानदार पारी में एश्टन एगर की गेंदबाजी के दौरान हार्दिक पांड्या ने शानदार छक्के जड़े.
Trending Photos
नई दिल्ली : टीम इंडिया ने इंदौरा के होल्कर स्टेडियम में खेले गए तीसरे वनडे मैच में रविवार को ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से मात दी. इसी के साथ भारत ने पांच वनडे मैच की सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त लेते हुए कब्जा जमा लिया है. इस जीत के साथ ही भारत वनडे में नंबर वन टीम बन गई है. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए एरोन फिंच (124) के शतक और कप्तान स्टीव स्मिथ (63) की पारियों के दम पर पूरे 50 ओवर खेलते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 293 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया. भारत ने 294 के लक्ष्य को हार्दिक पांड्या (78) रोहित शर्मा (71) और अजिंक्य रहाणे (70) की बेहतरीन पारियों के बूते 47.5 ओवरों में ही पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया. पांड्या ने दो विकेट भी लिए. हरफनमौला खेल के लिए उन्हें 'मैन ऑफ द मैच चुना' गया.
VIDEO : भुवी ने खेला ऐसा शॉट, मैदान पर ही लेट गए हार्दिक पांड्या
रोहित और रहाणे ने पहले विकेट के लिए 139 रनों की साझेदारी करते हुए जीत की नींव रखी. इसके बाद पांड्या और मनीष पांडे (नाबाद 36) ने पांचवें विकेट के लिए 78 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचाया. महेंद्र सिंह धोनी (नाबाद 3) और पांडे ने मिलकर जीत की औपचारिकता को पूरा किया.
VIDEO : पांड्या की गेंद पर उड़ा वॉर्नर का मिडिल स्टंप, रह गए हैरान
तीन रनों के भीतर दो विकेट (रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली) खोने के बाद मेजबान टीम एक बार फिर दबाव में थी और ऑस्ट्रेलिया को जीत की खुशबू आने लगी थी. पांड्या ने ऑस्ट्रेलिया के सपने को तोड़ दिया.
VIDEO : सचिन के अंदाज में जड़ा हार्दिक पांड्या ने चौका, ताकते रह गए 'कंगारू'
यहां से उन्होंने मनीष पांडे के साथ पारी को संभाला और टीम को जीत की दहलीज तक ले गए. 72 गेंदें खेलते हुए पांड्या ने 5 चौके और 4 छक्के लगाए. आस्ट्रेलियाई कप्तान स्मिथ ने उनका कैच भी छोड़ा जिसका पांड्या ने बखूबी फायदा उठाया. जीत के लिए जब 10 रन चाहिए थे तभी पांड्या पवेलियन लौट लिए. इसके बाद धोनी और पांडे ने टीम को जीत दिलाई.
VIDEO : हार्दिक पंड्या ने किया फिर वही कारनामा, मैच में भर दिया रोमांच
अपनी शानदार पारी में एश्टन एगर की गेंदबाजी के दौरान पांड्या ने शानदार छक्के जड़े. एगर के ओवर में इस ऑल राउंडर खिलाड़ी ने शानदार छक्के जड़े.
पांड्या ने वाइड लॉन्ग ऑन पर गेंद को हवा में उड़ाकर बाउंड्री के पार पहुंचाया.
IND vs AUS 2017, 3rd ODI: Hardik Pandya Six https://t.co/sJ7bG55TB4 #BCCI
— Cricket-atti (@cricketatti) September 24, 2017
इस बार डीप मिड विकेट पर पांड्या ने एगर की गेंद पर शानदार छक्का जड़ा.
IND vs AUS 2017, 3rd ODI: Hardik Pandya Six https://t.co/3paSYnoiZc #BCCI
— Cricket-atti (@cricketatti) September 24, 2017
बता दें कि इससे पहले चेन्नई वनडे में भी हार्दिक पांड्या ने शानदार जिताऊ पारी खेली थी. हार्दिक ने पहले बल्लेबाजी में दम दिखाते हुए 5 चौकों और 5 की छक्कों की मदद से 83 रन बनाए और फिर ऑस्ट्रेलियाई टीम के दो बल्लेबाजों को भी आउट किया था. अपनी 83 रन की पारी के दौरान हार्दिक ने एडम जंपा की लगातार तीन गेंदों पर छक्के जड़े थे.
गौरतलब है कि इससे पहले भारत चेन्नई वनडे 26 रनों और कोलकाता वनडे 50 रनों से जीत चुका है.
(आईएएनएस इनपुट के साथ)