VIDEO : अक्षर पटेल का खुलासा, 'कन्फ्यूज' कर कीवी टीम को दी टी-20 में शिकस्त
Advertisement
trendingNow1349225

VIDEO : अक्षर पटेल का खुलासा, 'कन्फ्यूज' कर कीवी टीम को दी टी-20 में शिकस्त

स्पिनर अक्षर पटेल ने टीम की रणनीति का खुलासा करते हुए कहा है कि टीम ने न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी से पार पाने के लिए एक खास तरह की रणनीति बनाई थी.

अक्षर पटेल आईपीएल में दिल्ली डेयर डेविल्स के लिए खेलते हैं. photo : video grab

नई दिल्ली : न्यूजीलैंड और टीम इंडिया के बीच जब टी20 मैचों की सीरीज शुरू हुई तो लोगों ने अंदाजा लगाया था कि ये सीरीज रोमांचक होगी. इसके दो कारण थे. पहला न्यूजीलैंड ने वनडे सीरीज में कमाल का खेल दिखाया था. खासकर पहले और तीसरे वनडे में. दूसरा टी 20 में कीवी टीम कभी भी टीम इंडिया से नहीं हारी. ऐसे में लग रहा था कि ये सीरीज शानदार होगी. लेकिन पहले ही टी20 में कीवी टीम ने जिस तरह से विराट एंड कंपनी के सामने हथियार डाले, उससे एक अच्छा मैच देखने वालों को निराशा हाथ लगी.

  1. पहले टी20 में 4 ओवर में 2 विकेट लिए थे अक्षर पटेल ने
  2. दूसरे वनडे में कुलदीप की जगह शामिल हुए थे टीम इंडिया में
  3. स्वीप शॉट के सहारे कीवी टीम ने जीता था पहला वनडे

अब टीम इंडिया के स्पिनर अक्षर पटेल ने टीम की रणनीति का खुलासा करते हुए कहा है कि टीम ने न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी से पार पाने के लिए एक खास तरह की रणनीति बनाई थी.

VIDEO : अपने 'आशीष भैया' को फेयरवेल पार्टी में ऐसे केक खिला रहे हैं विराट

जिस तरह से पहले वनडे मैच में कीवी बल्लेबाजों ने स्वीप शॉट खेलकर भारतीय गेंदबाजों को परेशान किया, उससे टीम इंडिया के माथे पर बल ला दिया था. क्योंकि लग रहा था कि उन्होंने स्पिन का एक तरह से तोड़ निकाल लिया है. इसी बात के सवाल पर अक्षर पटेल ने कहा, हमें आइडिया हो गया था कि न्यूजीलैंड के बल्लेबाज स्वीप शॉट अच्छा खेल रहे हैं. इसके बाद हमने स्ट्रेटजी बनाई कि कीवी बल्लेबाजों को कन्फ्यूज किया जाए. उन्हें कभी ओवर द विकेट तो कभी राउंड द विकेट बॉलिंग की जाए. कभी बॉल ऊपर डाला जाए कभी थोड़ा नीचे किया जाए. हमारी यही स्ट्रेटजी थी.

VIDEO : तेज गेंदबाज मलिंगा अब बन गए स्पिनर, चटका रहे हैं विकेट

इसी दौरान बातचीत में अक्षर ने कहा कि वह कभी भी यह सोचकर नहीं खेलते कि उनकी जगह टीम में पक्की है. अक्षर ने कहा, मैं सिर्फ एक मैच को ध्यान में रखकर मैच खेलता हूं. मैं मानता हूं कि यदि इस मैच में अच्छा करूंगा तो अगले मैच में जगह अपने आप बनेगी.

आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेलने वाले अक्षर पटेल ने दिल्ली में हुए मैच के बारे में कहा, ये हमारा होम ग्राउंड है, मुझे इस ग्राउंड के बारे में पता है. यहां विकेट थोड़ा स्किडी रहता है. यहां टर्न कम मिलता है. यहां मुझे विकेट का पता है और मैं उसी ढंग से बॉल डालता हूं.

PICS : बड़े 'नेहराजी' गए और छोटे 'नेहरा जी' तैयार हो गए बॉलिंग के लिए

पहले टी20 मैच में भारत की ओर अक्षर पटेल ने ही सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की थी. उन्होंने अपने चार ओवर के स्पेल में 20 रन देकर 2 विकेट लिए. सभी भारतीय गेंदबाजों में उन्होंने ही अपने स्पैल में सबसे कम रन दिए थे. इतना ही नहीं 12 वें ओवर में अक्षर ने एक के बाद दो विकेट चटकाकर कीवी बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी थी.

Trending news