मासूमों को खाना खिलाते गौतम गंभीर का VIDEO देख इमोशनल हुए भज्जी
Advertisement
trendingNow1351437

मासूमों को खाना खिलाते गौतम गंभीर का VIDEO देख इमोशनल हुए भज्जी

इसी साल गौतम गंभीर ने एक जरुरतमंद लोगों की सेवा के लिए एक पहल की थी.

गौतम गंभीर अक्सर समाज सेवा करते रहते हैं (File Photo)

नई दिल्ली: क्रिकेटर गौतम गंभीर अक्सर सोशल मीडिया पर सामाजिक मुद्दों पर कमेंट करते रहते हैं. गौतम अपने देशभक्ति ट्वीट्स और समाजसेवा के कामों को लेकर अक्सर सुर्खियां बटोरते रहते हैं. अब एक बार फिर गौतम गंभीर चर्चा में हैं. उन्होंने हाल ही में अपने टि्वटर पेज पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह जरुरतमंद बच्चों को खाना खिला रहे हैं. उनके इस वीडियो को देखकर लाखों लोगों ने उन्हें सलाम किया. यह वीडियो देखकर गंभीर के साथी क्रिकेटर हरभजन सिंह भी इमोशनल हो गए हैं. 

  1. गौतम गंभीर दिल्ली की रणजी टीम से खेलते हैं
  2. गौतम गंभीर आईपीएल में केकेआर की तरफ से खेलते हैं
  3. गौतम गंभीर काफी वक्त से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं

बता दें कि इसी साल गौतम गंभीर ने एक जरुरतमंद लोगों की सेवा के लिए एक पहल की थी. गौतम अपनी संस्था एक आशा के जरिए समाज के लिए कुछ करना चाहते थे. इसी के चलते उन्होंने एक पहल की. गौतम ने एक शुरुआत की थी कि वे अब रोज लोगों को भोजन कराएंगे, जिसका वे कुछ भी शुल्क नहीं लेंगे. 

सहवाग से बिलकुल अलग अंदाज में उनके पार्टनर, टि्वटर पर जीता 'किंग खान' का दिल

इसी कड़ी में उन्होंने बच्चों को भी खाना खिलाया और इसका वीडियो भी शेयर किया. इस वीडियो को शेयर करते हुए गंभीर ने लिखा- आंखे नम हैं कि इन नन्हें हाथों ने अब तक अपनी तकदीर ही कोसी है. कोशिश कर रहा हूं कि मैंने थाली में खाना नहीं उम्मीद परोसी है.

गंभीर के इस काम की तारीफ क्रिकेटर हरभजन सिंह ने गंभीर खूब की है. उन्होंने भावुक करने वाला ट्वीट किया, ‘गंभीर आपको ढेर सारा प्यार, ईश्वर आपको बहुत खुश रखे. इस काम के लिए आपका शुक्रिया’

बता दें कि देश में भुखमरी के मुद्दे को गौतम पहले भी उठा चुके हैं. देश की आजादी की 70वीं सालगिरह से पहले गौतम गंभीर ने ट्वीट किया था. भारतीय खिलाड़ी गौतम गंभीर ने एक तस्वीर ट्वीट की थी, जो कि कई सवाल खड़े करती है. इस तस्वीर में एक भूखा बच्चा दिख रहा है, और फोटो पर कैप्शन है कि हम तेरे लिए कुछ नहीं कर सकते दोस्त, हमें अभी मंदिर और मस्जिद बनाने हैं. गंभीर ने लिखा कि अभी भी मैं इस सवाल का जवाब तलाश रहा हूं.

Trending news