इसी साल गौतम गंभीर ने एक जरुरतमंद लोगों की सेवा के लिए एक पहल की थी.
Trending Photos
नई दिल्ली: क्रिकेटर गौतम गंभीर अक्सर सोशल मीडिया पर सामाजिक मुद्दों पर कमेंट करते रहते हैं. गौतम अपने देशभक्ति ट्वीट्स और समाजसेवा के कामों को लेकर अक्सर सुर्खियां बटोरते रहते हैं. अब एक बार फिर गौतम गंभीर चर्चा में हैं. उन्होंने हाल ही में अपने टि्वटर पेज पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह जरुरतमंद बच्चों को खाना खिला रहे हैं. उनके इस वीडियो को देखकर लाखों लोगों ने उन्हें सलाम किया. यह वीडियो देखकर गंभीर के साथी क्रिकेटर हरभजन सिंह भी इमोशनल हो गए हैं.
बता दें कि इसी साल गौतम गंभीर ने एक जरुरतमंद लोगों की सेवा के लिए एक पहल की थी. गौतम अपनी संस्था एक आशा के जरिए समाज के लिए कुछ करना चाहते थे. इसी के चलते उन्होंने एक पहल की. गौतम ने एक शुरुआत की थी कि वे अब रोज लोगों को भोजन कराएंगे, जिसका वे कुछ भी शुल्क नहीं लेंगे.
सहवाग से बिलकुल अलग अंदाज में उनके पार्टनर, टि्वटर पर जीता 'किंग खान' का दिल
इसी कड़ी में उन्होंने बच्चों को भी खाना खिलाया और इसका वीडियो भी शेयर किया. इस वीडियो को शेयर करते हुए गंभीर ने लिखा- आंखे नम हैं कि इन नन्हें हाथों ने अब तक अपनी तकदीर ही कोसी है. कोशिश कर रहा हूं कि मैंने थाली में खाना नहीं उम्मीद परोसी है.
आँखे नम है के इन नन्हें हाथों ने अब तक अपनी तक़दीर ही कोसी है. कोशिश कर रहा हूँ के मैंने थाली में खाना नहीं उम्मीद परोसी है. #ChildrenInNeed pic.twitter.com/O9Tv62kzIR
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) November 14, 2017
गंभीर के इस काम की तारीफ क्रिकेटर हरभजन सिंह ने गंभीर खूब की है. उन्होंने भावुक करने वाला ट्वीट किया, ‘गंभीर आपको ढेर सारा प्यार, ईश्वर आपको बहुत खुश रखे. इस काम के लिए आपका शुक्रिया’
Gauti love u man rab tenu Bhut khush rakhe.. thank you for doing this https://t.co/i1bbcseLdn
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) November 14, 2017
बता दें कि देश में भुखमरी के मुद्दे को गौतम पहले भी उठा चुके हैं. देश की आजादी की 70वीं सालगिरह से पहले गौतम गंभीर ने ट्वीट किया था. भारतीय खिलाड़ी गौतम गंभीर ने एक तस्वीर ट्वीट की थी, जो कि कई सवाल खड़े करती है. इस तस्वीर में एक भूखा बच्चा दिख रहा है, और फोटो पर कैप्शन है कि हम तेरे लिए कुछ नहीं कर सकते दोस्त, हमें अभी मंदिर और मस्जिद बनाने हैं. गंभीर ने लिखा कि अभी भी मैं इस सवाल का जवाब तलाश रहा हूं.