VIDEO: बाज की तरह गेंद पर झपटे धोनी और लपक लिया परेरा का कैच
Advertisement
trendingNow1357562

VIDEO: बाज की तरह गेंद पर झपटे धोनी और लपक लिया परेरा का कैच

मोहाली वनडे में भले ही एम एस धोनी महज 7 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन एक विकेटकीपर के तौर पर उन्होंने टीम इंडिया की जीत में अहम योगदान दिया

 मोहाली वनडे में धोनी ने लपका शानदार कैच (Screen Grab)

नई दिल्ली: कप्तान रोहित शर्मा (नाबाद 208) के दोहरे शतक के सामने बुधवार को आई.एस. बिंद्रा स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे मैच में श्रीलंका ने भारत द्वारा रखे गए 393 रनों के विशाल लक्ष्य के सामने अपने घुटने टेक दिए और 141 रनों से मैच गंवा बैठी. इस जीत के साथ ही भारत ने तीन वनडे मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है. यूं तो मोहाली वनडे रोहित शर्मा के नाम रहा, लेकिन इस मैच में धोनी ने एक बार अपने आलोचकों के मुंह पर ताले जड़ दिए और बता दिया कि वो टीम के लिए क्यों जरूरी हैं. 

  1. मोहाली वनडे भारत ने 141 रन से जीता
  2. धर्मशाला वनडे श्रीलंका ने 7 विकेट से जीता 
  3. सीरीज में दोनों टीमें 1-1 से बराबर हैं

मोहाली वनडे मैच से पहले हार्दिक पांड्या को 100 मीटर की रेस में हराकर और फिर मैदान पर दो कैच, एक स्टंप कर साबित कर दिया कि अभी टीम इंडिया को उनकी कितनी जरूरत है. न्यूजीलैंड टी-20 मैच के बाद धोनी की फिटनेस को लेकर सवाल उठाने वाले आलचोकों के मुंह एक बार फिर से बंद कर दिए हैं. 

मिलिए क्रिकेट के नए 'भगवान' से, मोहाली में धोनी के लिए फैंस ने की ये हरकत

मैच के दौरान धोनी ने एक ऐसा कैच लपका, जिसे देखकर स्टेडियम में बैठे दर्शकों की सांसें एक पल के लिए थम सी गई थी. श्रीलंकाई पारी के 31वें ओवर में युजवेंद्र चहल की गेंद पर श्रीलंका के कप्तान थिसारा परेरा ने स्वीप खेलने की कोशिश की, जिसके बाद गेंद ने उनके बल्ले का अंदरुनी किनारा लिया और वो पैड पर भी लगी. 

इसके बाद गेंद विकेट के पीछे गई जहां चीते की तरह चौकन्ने खड़े महेंद्र सिंह धोनी ने छलांग लगाकर जबर्दस्त बाज की तरह गेंद पर झपट्टा मारा और कैच लपक लिया.

VIDEO: दोहरे शतक के मुहाने पर रोहित शर्मा ने लगाई छलांग तो सहम गईं रितिका

इस कैच को पकड़ने के दौरान एम एस धोनी के विकेट के पीछे खड़े धोनी के बाएं हाथ में चोट लग गई. धोनी अपनी कोहनी को सहलाते नजर आए. हालांकि, धोनी मैदान पर डटे रहे और खबर है कि धोनी की ये चोट ज्यादा गंभीर नहीं है.

मोहाली वनडे में भले ही एम एस धोनी महज 7 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन एक विकेटकीपर के तौर पर उन्होंने टीम इंडिया की जीत में अहम योगदान दिया. धोनी ने दूसरे वनडे में दो कैच और एक स्टंप किया. धोनी ने धनुष्का गुनातिलका और थिसारा परेरा का कैच लपका तो वहीं असेला गुणारत्ने को उन्होंने युजवेंद्र चहल की गेंद पर स्टंप आउट किया.

श्रीलंका के लिए एंजेलो मैथ्यूज ने सबसे ज्यादा 111 रन बनाए. वह 132 गेंदों पर नौ चौके और तीन छक्के मारकर नाबाद लौटे. उनके अलावा असेला गुणारत्ने ने 34 रन बनाए. 

जगह के बदलते ही खुल गई रोहित की किस्मत, अब बना रहे डबल स्पीड से रन

भारत की तरफ से लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने तीन विकेट लिए. जसप्रीत बुमराह ने दो विकेट लिए. भुवनेश्वर कुमार, हार्दिक पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर को एक-एक सफलता मिली. 

Trending news