महेंद्र सिंह धोनी इस समय क्रिकेटर की नहीं बल्कि लेफ्टिनेंट कर्नल की भूमिका में हैं और कश्मीर के दौरे पर हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: टीम इंडिया इस समय श्रीलंका के साथ टेस्ट सीरीज खेलने में व्यस्त है. दूसरी तरफ टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह चुके महेंद्र सिंह धोनी इस समय क्रिकेट की ड्यूटी पूरी कर अपनी दूसरी जिम्मेदारियां निभा रहे हैं. जैसा कि हम जानते हैं कि धोनी को सेना ने लेफ्टिनेंट कर्नल की उपाधि दी हुई है. फौज का हिस्सा बनने के बाद धोनी को वो सारी सुविधाएं मिलेंगी जो सेना के एक जवान को मिलती हैं. फिलहाल सेना के लेफ्टिनेंट कर्नल की हैसियत से इन दिनों जम्मू-कश्मीर में हैं और अलग-अलग एक्टिविटीज में हिस्सा ले रहे हैं, लेकिन इस दौरान एक धोनी की मौजूदगी में कश्मीर में पाकिस्तानी खिलाड़ी के समर्थन में नारे लगे.
दरअसल, टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी रविवार को जम्मू-कश्मीर के बारामूला स्थित कुंजर में चिनार क्रिकेट प्रीमियर लीग के चीफ गेस्ट बनकर पहुंचे. यह कार्यक्रम भारतीय सेना की तरफ से आयोजित कराया गया था. इस दौरान धोनी को देखने और उनसे मिलने के लिए काफी भीड़ इकट्ठा हुई थी.
PICS : धोनी लेफ्टिनेंट कर्नल की भूमिका में आते ही कश्मीर में पहुंचे मोर्चे पर
इस दौरान उन्हें एक अजीब स्थिति से गुजरना पड़ा जब उनको देखने उमड़ी ने अफरीदी... अफरीदी... के नारे लगाए. शाहिद अफरीदी पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और कप्तान हैं और वह भारत में भी काफी लोकप्रिय हैं.
भारत-पाकिस्तान सीरीज पर क्या सोचते हैं 'लेफ्टिनेंट कर्नल धोनी', दिया यह जवाब
धोनी जब यहां पहुंचे तो उनका काफी स्वागत हुआ. सभी लोग काफी खुश थे, लेकिन तभी वहां अचानक भीड़ ने पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी के नाम के नारे लगाने शुरू कर दिए. कश्मीर के स्थानीय मीडिया में इस खबर को जोर-शोर से उठाया गया और घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी स्थानीय मीडिया में रिपोर्ट्स आने के बाद इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है.
पत्थरबाजों को 'क्लीन बोल्ड' करती कश्मीर की रूबिया सईद, धोनी की तरह मारना चाहती है छक्के
बता दें कि इसी कार्यक्रम में धोनी ने भारत-पाकिस्तान क्रिकेट पर अपनी राय रखी थी. भारत-पाक सीरीज पर धोनी ने कहा, 'भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाली सीरीज सिर्फ खेल नहीं है. यह उससे भी ज्यादा है. इसलिए इस बारे में सरकार को ही फैसला लेने दें कि हमें कब खेलना चाहिए.'
महेंद्र सिंह धोनी इस समय क्रिकेटर की नहीं बल्कि लेफ्टिनेंट कर्नल की भूमिका में हैं और कश्मीर के दौरे पर हैं. रविवार को वह बारामूला के कंजूर में आर्मी द्वारा आयोजित मैच में पहुंचे. यहां उन्होंने स्थानीय लोगों और खिलाड़ियों से बातचीत भी की.