VIDEO: जब मैदान पर अंपायर ने लगाए ठुमके, लोग भूल गए मैच देखना
Advertisement
trendingNow1354020

VIDEO: जब मैदान पर अंपायर ने लगाए ठुमके, लोग भूल गए मैच देखना

अंपायर फिल्म डॉन और राउडी राठौड़ के गानों का डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

डॉन के गाने पर अंपायर ने मैदान में लगाए ठुमके (Screen Grab)

नई दिल्ली: जिसने कभी भी क्रिकेट मैच देखे हैं या क्रिकेट को फॉलो किया है, वह अम्पायर बिली बाउडन के नाम से अवश्य वाकिफ होगा. बिली बाउडन अपने असामान्य अम्पायरिंग स्टाइल के लिए जाने जाते हैं. बिली को अपने असामान्य, मनोरंजक मैनरिज्म के लिए जाना जाता है. मिसाल के तौर पर खिलाड़ी को आउट करार देने के लिए वह अपनी उंगली को बेहद ''कुटिल'' तरह से उठाते हैं, उसे देखकर हर किसी के चेहरे पर मुस्कान उभर जाती थी. 

  1. रविंद्र जडेजा ने शेयर किया वीडियो
  2. अंपायर ने फिल्मी गानों पर डांस किया
  3. बेहद फनी है यह वीडियो

आमतौर पर अंपायरों को उनकी गंभीर जॉब के लिए ही जाना जाता है, मैदान पर बिली बाउडन के अलावा शायद ही कोई इतना मजेदार अंपायर रहा होगा, लेकिन अब टीम इंडिया के स्टार स्पिनर रविंद्र जडेजा ने एक ऐसे अंपायार का वीडियो शेयर किया है जो बिली बाउडन से भी कहीं आगे हैं. 

VIDEO : विकेट लेने के बाद खिलाड़ी ने मनाया ऐसा जश्न, हंसते-हंसते पेट में पड़ जाएंगे बल

क्रिकेट के मैदान पर अक्सर खिलाड़ियों को तो मजेदार अंदाज में जश्न मनाते देखा गया है, लेकिन एक ऐसे भी अंपायर है जिन्होंने मैदान पर ठुमके लगाकर सभी को हंसने पर मजबूर कर दिया है. अंपायर फिल्म डॉन और राउडी राठौड़ के गानों का डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

PICS : क्रिकेट मैदान पर सबसे बोरिंग जॉब को इस शख्स ने बना दिया फेमस

हाल ही में रविंद्र जडेजा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक अंपायर मैदान पर मजेदार डांस करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में मैच के दौरान खेल से ज्यादा अंपायर के डांस ने दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा है.

VIDEO : शतक जड़ने के बाद इस भारतीय खिलाड़ी ने मनाया ऐसा जश्न, हंसते-हंसते हो जाएंगे बेहाल

इस वीडियो में मैच के बीच में एक अंपायर डांस करने लगता है, जिसे सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है, यह वीडियो अब तक लाखों लोग देख चुके हैं. अंपायर इस वीडियो में अगल-अलग गाने पर डांस करता है. इस अंपायर ने 'मैं हूं डॉन' गाने पर भी जमकर ठुमके लगाए.

 

Elite panel umpire omg cnt stop laughing.

A post shared by Ravindrasinh Jadeja (@royalnavghan) on

यह एक लोकल मैच का वीडियो नजर आ रहा है, लेकिन जडेजा ने इस वीडियो के साथ लिखा है- डांस करने वाले यह अंपायर इलीट पैनल के अंपायर हैं और वह इसे देखकर  अपनी हंसी रोक नहीं पा रहे हैं. 

जडेजा की इस पोस्ट पर फैंस ने भी अंपायर के इस डांस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं.

Trending news