ऑस्ट्रेलिया ने पहले 3 टेस्ट जीतकर एशेज पहले ही अपने नाम कर ली है.
Trending Photos
नई दिल्ली : ऑस्ट्रेलियाई टीम इस बार एशेज में चैंपियन बन पाई तो इसके पीछे बड़ा कारण रहे टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ. सीरीज के पहले 3 टेस्ट जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को धूल चटा दी. स्टीव स्मिथ इस सीरीज में कमाल की फॉर्म में रहे. उन्होंने चार टेस्ट मैचों की 7 पारियों में तीन शतकों के साथ अब तक 604 रन बनाए हैं. ये टेस्ट ड्रॉ हो चुका है, अब निगाहें पांचवें टेस्ट पर होंगी. हालांकि परिणाम में अब किसी को कोई रुचि नहीं है. अब रुचि होगी स्टीवन स्मिथ की बैटिंग में.
स्मिथ अगर एक और पारी अच्छी खेल जाते हैं तो वह आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में डॉन ब्रेडमैन को भी पीछे छोड़ देंगे. अब तक इस रैंकिंग में सबसे ज्यादा अंक क्रिकेट के इतिहास में ब्रेडमैन को ही मिले हैं. स्टीवन स्मिथ अभी दूसरे नंबर पर पहुंच चुके हैं.
इस मैच में स्मिथ ने अपने करियर का 23वां शतक बनाया. इसके साथ ही उन्होंने बना दिए कई ऐसे रिकॉर्ड जो कोई नहीं बना पाया. उन्होंने इसके साथ ही कई खिलाड़ियों को भी पीछे छोड़ दिया. कहना होगा कि 2017 का साल टेस्ट क्रिकेट में स्टीवन स्मिथ के नाम रहा.
इस साल सबसे ज्यादा शतक
स्टीवन स्मिथ ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक इस साल बनाए हैं. उन्होंने इस मामले में सभी खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया है. 1 जनवरी 2016 से अब तक स्टीवन स्मिथ ने सबसे ज्यादा 10 शतक बनाए हैं. इससे पहले ये रिकॉर्ड टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली अपने नाम किए हुए थे. सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले खिलाड़ी
10 स्टीवन स्मिथ
9 विराट कोहली
7 चेतेश्वर पुजारा
6 डीन एल्गर
5 हाशिम अमला, अजहर अली, दिनेश चांदीमल, जो रूट, मुरली विजय
सबसे ज्यादा रन बनाने में दूसरे नंबर पर
स्टीव स्मिथ और जो रूट में सबसे ज्यादा रन बनाने की होड़ रही. हालांकि जो रूट भले अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए हों, लेकिन उनकी बल्लेबाजी का इस पर कोई असर नहीं हुआ. इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों रूट पहले नंबर पर बने हुए हैं.
रूट ने इस साल सबसे ज्याद 2443 रन बनाए 49.85 की औसत से
स्मिथ ने 74.46 की औसत से 2383 रन बनाए.
विराट कोहली ने 75.80 की औसत से 2274 रन बनाए.
कुक ने 44.26 की एवरेज से 2169 रन बनाए
जोनी बेयरस्टो ने 48 की औसत से 2122 रन बनाए.
इंजीनियरिंग में मचाई थी धूम, अब गेंद की रफ्तार ऐसी कि बल्लेबाजों का छूट जाता है पसीना
सबसे कम पारियों में 23 शतक बनाने में तीसरे नंबर पर पहुंचे स्मिथ
59 पारी में डॉन ब्रेडमैन ने 23 शतक बनाए
109 पारी में सुनील गावस्कर ने 23 शतक बनाए
110 पारी में स्मिथ ने 23 शतक बनाए
122 पारी में मोहम्मद युसुफ ने 23 शतक बनाए
123 पारी में सचिन तेंदुलकर ने 23 शतक बनाए.
Take a bow, Steve Smith. Test match ton No.23 #ohwhatafeeling#Ashes @Toyota_Aus pic.twitter.com/Ar83x2xAUy
— cricket.com.au (@CricketAus) December 30, 2017
ये रिकॉर्ड बनाने वाले दुनिया के अकेले खिलाड़ी
स्टीवन स्मिथ ने इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन कर अपने नाम एक और रिकॉर्ड कर लिया. मजे की बात ये है कि ये रिकॉर्ड दुनिया में अब तक कोई खिलाड़ी नहीं बना पाया है. ये लगातार चौथा साल है, जब स्मिथ ने 70 से ज्यादा की औसत से रन बनाए हैं.
2014 में 81.85 की औसत से 1146 रन बनाए.
2015 में 73.70 की औसत से 1474 रन बनाए.
2016 में 71.93 की औसत से 1079 रन बनाए.
2017 में 76.76 की औसत से 1305 रन बनाए.