टी20 मैचों में हैट्रिक लगाने वाले वह पाकिस्तान के इकलौते गेंदबाज हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली : श्रीलंका के खिलाफ पाकिस्तान के खिलाड़ियों का जोरदार प्रदर्शन जारी है. वनडे और टी20 सीरीज में पाकिस्तान के गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया है. अब तक हुए दोनों टी20 मैचों में श्रीलंका को हार का सामना करना पड़ा है. दूसरे टी20 मैच के दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने श्रीलंका को हर डिपार्टमेंट में मात दी. इस मैच में सबसे बड़ा आकर्षण रही फहीम अशरफ की लगाई गई हैट्रिक. टी20 मैचों में हैट्रिक लगाने वाले वह पाकिस्तान के इकलौते गेंदबाज हैं.
फहीम ने मैच के 19वें ओवर की अंतिम 3 गेंदों में पर ये हैट्रिक पूरी की. ओवर की चौथी गेंद पर उन्होंने सबसे पहले श्रीलंकाई बल्लेबाज इसुरु उदाना को कैच आउट करवाया. पांचवीं गेंद पर उन्होंने उदावते को बाबर आजम के हाथों बाउंड्री पर कैच आउट कराया. ओवर की अंतिम गेंद पर उन्होंनें दसुन शनाका को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. अशरफ पाकिस्तान के पहले और दुनिया के छठे गेंदबाज हैं जिसने टी20 क्रिकेट में हैट्रिक लगाई है.
Hat Trick by Faheem Ashraf
Simply amazing pic.twitter.com/KjEqj2fBL4— نسرین (@Nas_k27) October 27, 2017
टी-20 मैचों में सबसे पहली हैट्रिक ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ब्रेट ली के नाम पर है. उन्होंने ये कारनामा 2007 में किया था. इसके अलावा न्यूजीलैंड के जेकब ओरम, टिम साउदी, श्रीलंका के थिसारा परेरा, लासिथ मलिंगा ये कारनामा कर चुके हैं. हालांकि इस लिस्ट में अब तक किसी भारतीय गेंदबाज का नाम नहीं है. श्रीलंका के खिलाफ पाकिस्तान की गेंदबाजी की धार कैसी थी इसका अंदाजा इस बात से लगाइए श्रीलंका की टीम ने 20 बॉल में 18 रन बनाकर अपने 8 विकेट गंवाए.
VIDEO : धोनी और कोहली ने क्यों उड़ाया अश्विन की हिंदी का मजाक
हालांकि ये मैच इतना रोमांचक था कि एक समय ऐसा लग रहा था कि श्रीलंका ये मैच जीत लेगा. लेकिन पाकिस्तान ने आखिरी क्षणों में मैच जीत लिया. पाकिस्तानी ऑलराउंडर शादाब खान ने 20 ओवर की चौथी गेंद पर छक्का लगाकर श्रीलंकाई टीम की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. पाकिस्तान ने अंतिम ओवर में 12 रन बनाए.