इन रिकॉर्ड्स को अपने नाम कर क्या खुद को जन्मदिन का तोहफा देंगे विराट?
Advertisement
trendingNow1349431

इन रिकॉर्ड्स को अपने नाम कर क्या खुद को जन्मदिन का तोहफा देंगे विराट?

विराट कोहली अगर आज खेले जा रहे टी-20 मैच में एक भी चौका भी जड़ देते हैं तो उनके नाम अंतरराष्ट्रीय टी-20 में 200 चौके दर्ज हो जाएंगे.

 विराट कोहली 10 रन बनाते ही बन जाएंगे सात हजारी (File Photo)

नई दिल्ली : भारत और न्यूजीलैंड की टीमें आज (4 नवंबर) गुजरात के सौराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में दूसरे टी-20 मैच में आमने-सामने होंगी. 1-0 से बढ़त ले चुकी भारतीय टीम की कोशिश इस मैच को जीतते हुए 2-0 की अजेय बढ़त हासिल करने पर होगी. वहीं, कीवी टीम भी सीरीज में वापसी के इरादे से उतरेगी. दिल्ली में हुए पहले मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को मात देते हुए 1-0 से बढ़त ले ली थी. मेजबानों की फॉर्म को देखते हुए जीत उससे दूर नहीं लग रही है. पहले मैच में कीवी टीम की न गेंदबाजी चली थी न बल्लेबाजी. वहीं, इस मैच में टीम इंडिया के खिलाड़ियों का बल्ला भी जमकर बोला था और गेंद भी. 

  1. भारत ने पहला टी-20 मैच 53 रनों से जीता था
  2. राजकोट में खेला जाएगा दूसरा टी-20 मैच
  3. तीसरा टी-20 मैच तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा

यूं तो बतौर कप्तान विराट कोहली के लिए हर मुकाबला ही खास और महत्वपूर्ण होता है, लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ राजकोट में खेला जाने वाला दूसरा टी-20 मुकाबला उनके लिए कुछ ज्यादा ही खास है. इस मुकाबले को जीतकर न केवल विराट सीरीज को अपने नाम कर लेंगे, बल्कि कई रिकॉर्ड तोड़ेंगे भी.

VIDEO : विराट ने लगाया आसमानी छक्का, खुद ही हुए हैरान, बनाया नया रिकॉर्ड

विराट इनमें से एक ऐसा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर सकते हैं, जिसके बाद वह यह कारनामा करने वाले भारत के पहले बल्लेबाज भी बन जाएंगे. इसी के साथ बता दें कि कल यानि 5 नंवबर को विराट कोहली का जन्मदिन भी है. ऐसे में इन रिकॉर्ड को अपने नाम कर वह खुद को जन्मदिन का बेहतरीन तोहफा भी दे सकते हैं. 

VIDEO: विराट कोहली की तुलना बाबर से करने पर भड़की पाकिस्तानी महिला एंकर

तो आइए जानते हैं आज के मुकाबले में विराट किन रिकॉर्ड्स को बना सकते हैं अपना : 

तिलकरत्ने दिलशान को पीछे छोड़ने का मौका 
अगर इस मैच में विराट मात्र 12 रन बना लेते हैं तो वह श्रीलंकाई क्रिकेटर तिलकरत्ने दिलशान को पीछे छोड़ देंगे. दरअसल, विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय टी-20 के 53 मैचों की 49 पारियों में 1878 रन बनाए हैं. दिलशान के खाते में 1889 रन दर्ज हैं. दिलशान को पीछे छोड़ने के लिए कोहली को महज 12 रन बनाने हैं. 12 रन बनाते ही विराट इस मामले में दूसरे नंबर पर आ जाएंगे. बता दें कि टी-20 में रनों के बादशाह फिलहाल ब्रैंडन मैकुलम हैं. मैकुलम के खाते में अंतरराष्ट्रीय टी-20 मुकाबलों में 2140 रन हैं.

कोहली के कारण बल्लेबाजी का हर रिकार्ड क्यों है खतरे में

10 रन बनाते ही बन जाएंगे यह कारनामा करने वाले 8वें क्रिकेटर
विराट कोहली अगर 10 रन बनाते हैं तो वह सभी तरह के टी-20 क्रिकेट में 7000 रन बनाने का रिकॉर्ड बना लेंगे. बता दें कि फिलहाल विराट के खाते में 6990 रन हैं. टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम है. गेल ने टी-20 क्रिकेट में 10571 रन बनाए हैं. 

7000 रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज  
विराट अगर 10 रन बनाकर अपने 7000 रन पूरे कर लेते हैं तो वह ऐसा कारनामा करने वाले दुनिया के आठवें क्रिकेटर हो जाएंगे. इसके साथ ही इस कारनामे को अंजाम देने वाले विराट कोहली भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे. 

1 चौका जड़ते ही 200 चौके जड़ने वाले तीसरे बल्लेबाज बनेंगे कोहली 
विराट कोहली अगर आज खेले जा रहे टी-20 मैच में एक भी चौका भी जड़ देते हैं तो उनके नाम अंतरराष्ट्रीय टी-20 में 200 चौके दर्ज हो जाएंगे. एक चौका लगाते ही विराट कोहली ऐसा करने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बन जाएंगे. कोहली के नाम अभी अंतरराष्ट्रीय टी-20 में 199 चौके हैं. पाकिस्तान के मोहम्मद शहजाद और श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान के नाम 200 या उससे अधिक चौके हैं.  

सीरीज में 122 रन बनाकर यह कारनामा करने वाले दूसरे बल्लेबाज 
विराट कोहली अगर इस सीरीज में 122 रन और बनाते हैं तो वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 2000 रन पूरे करने वाले दूसरे बल्लेबाज बन जाएंगे. न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी ब्रेंडन मैक्कुलम ने दुनिया में सबसे ज्यादा 2140 रन बनाए हैं.

टी-20 में कीवी हराया तो बनेंगे पहले भारतीय कप्तान
बता दें कि टी-20 क्रिकेट में न्यूजीलैंड हमेशा भारत पर भारी रहा है. इस सीरीज से पहले अब तक ऐसा एक भी टी-20 मैच नहीं था, जिसमें भारत ने न्यूजीलैंड टीम को हराया हो. कप्तान विराट कोहली की अगुवाई में टीम इंडिया इस सीरीज का पहला मैच जीतकर इस इतिहास को पहले ही बदल चुकी है और अगर अब सीरीज भी टीम इंडिया अपने नाम कर लेती है तो विराट कोहली ऐसे पहले भारतीय कप्तान बन जाएंगे, जिनकी अगुवाई में भारत पहली बार न्यूजीलैंड से टी-20 सीरीज जीतेगा. 

Trending news