भारत का टॉप ऑर्डर बुरी तरह फ्लॉप रहा. खासकर ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जेसन बेहरेनडॉर्फ ने टीम इंडिया की बल्लेबाजी की कमर ऐसी तोड़ी कि टीम अंत तक उबर ही नहीं पाई.
Trending Photos
नई दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में भारत की बल्लेबाजी बुरी तरह फ्लॉप रही. खासकर टॉप ऑर्डर तो बुरी तरह फ्लॉप रहा. खासकर ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जेसन बेहरेनडॉर्फ ने टीम इंडिया की बल्लेबाजी की कमर ऐसी तोड़ी कि टीम अंत तक उबर ही नहीं पाई. उन्होंने अपने चार ओवर के स्पेल में 4 विकेट लिए. इसमें से सबसे सनसनीखेज विकेट विराट कोहली का रहा. वह बिना खाता खोले दूसरी बॉल पर ही आउट हो गए. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में टी-20 में ये पहला मौका था जब विराट कोहली बिना खाता खोले लौटे. इस तरह से इस मैच में उन्होंने शून्य पर आउट होकर और भी रिकॉर्ड बना दिए.
विराट ने अब तक टी-20 करिअर में कुल 52 मैच खेले हैं. इस मैच से पहले कोहली ने लगातार 47 मैचों में बल्लेबाजी की, लेकिन वह कभी डक नहीं हुए. वह 48वें मैच में शून्य पर आउट हुए. इस तरह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वह पहले खिलाड़ी बन गए हैं, जो इतनी पारी खेलने के बाद पहली बार शून्य पर आउट हुए. उनसे पहले ये रिकॉर्ड पाकिस्तान के बल्लेबाज शोएब मलिक के नाम था.
सचिन तेंदुलकर ने जब थामी चाय की केतली तो देखिए फैंस ने क्या कह दिया
मलिक ने टी-20 में लगातार 39 पारियां खेलीं, लेकिन शून्य पर आउट नहीं हुए. 40वीं पारी में मलिक जीरो पर आउट हुए थे. भारत की ओर से युवराज सिंह इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. युवराज 39वीं पारी में शून्य पर आउट हुए थे.
इससे पहले सात बार शून्य पर आउट हुए हैं कोहली
ये लाइन पढ़कर आप चौंक सकते हैं. लेकिन हम आपको बता दें कि विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तो पहली बार ही शून्य पर आउट हुए हैं,लेकिन आईपीएल में वह सात बार शून्य पर आउट हो गए हैं. ये सभी सभी मुकाबले आईपीएल के अलग-अलग सीजन के है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से खेलते हुए विराट कोहली सात बार खाता खोलने में नाकाम रहे थे.