हार्दिक पांड्या को बाहर करने के बाउंसर को विराट कोहली ने ऐसे किया डक!
Advertisement
trendingNow1351280

हार्दिक पांड्या को बाहर करने के बाउंसर को विराट कोहली ने ऐसे किया डक!

हार्दिक पांड्या को श्रीलंका के खिलाफ 16 नवंबर से शुरू हो रहे 3 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए शुरुआती दो मैचों में आराम दिया गया है.

कोलकाता टेस्ट से पहले विराट कोहली ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस (File Photo)

नई दिल्ली: श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा के साथ ही हार्दिक पांड्या को बाहर किए जाने के मामले ने तूल पकड़ लिया था. कुछ एक्सपर्ट अब भी इस पर सवाल उठा रहे हैं. खासतौर से जबसे यह खबर आई है कि कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच का विकेट तेज गेंदबाजों को मदद करेगा और इसे देखते हुए टीमों को तीन पेसर खिलाने होंगे. मतलब साफ है कि यदि ऐसा होता है, तो हार्दिक पांड्या टीम इंडिया के लिए काफी अहम हो सकते थे, क्योंकि वह बल्ले से भी योगदान देते हैं. जाहिर है कप्तान विराट कोहली से इस संबंध में सवाल तो होना ही था.

  1. भारत-श्रीलंका के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 16 नवंबर से
  2. भारत-श्रीलंका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज 10-17 दिसंबर तक
  3. भारत-श्रीलंका के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज 20-24 दिसंबर तक

जब बुधवार को टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली टेस्ट मैच से पहले की प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए, तो उन पर हार्दिक पांड्या से जुड़ा सवाल दागा गया. कोहली ने भी इस बाउंसर को डक करते हुए कुछ यूं जवाब दिया...
 
विराट कोहली ने कहा, 'हर क्रिकेटर साल में 40 गेम खेलता है. जिन खिलाड़ियों के ऊपर जरूरत से ज्यादा लोड होता है, उन्हें अधिक रेस्ट की जरूरत होती है. यहां तक कि मुझे भी रेस्ट की जरूरत होती है.'

PICS : हार्दिक पांड्या को मिला आराम तो कर किया मैकओवर और कही ये बात

जब कोहली से यह पूछा गया कि टीम इंडिया 2012 से घर में कोई सीरीज नहीं हारी है और उम्मीद की जा रही है कि यह सीरीज भी जीतेगी, तो कोहली ने कहा कि चाहे कोई भी सीरीज हो, वह अपने आपमें अहम होती है, क्योंकि हम देश के लिए खेल रहे होते हैं.

विराट कोहली ने कहा, 'हरेक मैच अहम होता है और हर सीरीज बड़ी होती है. जब आप देश के लिए खेल रहे होते हैं, तो हर चीज अहम होती है और हम इसमें अंतर नहीं करते. हम एक टीम के रूप में बेहतर खेल दिखाना चाहते हैं.'

गौरतलब है कि भारत के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या इन दिनों टीम से बाहर चल रहे हैं. उन्हें श्रीलंका के खिलाफ 16 नवंबर से शुरू हो रहे 3 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए शुरुआती दो मैचों में आराम दिया गया है. 

IND vs SL: हार्दिक पांड्या के टीम से बाहर होने पर हैं परेशान? वजह जानकर कहेंगे BCCI ने अच्छा ही किया

टीम में शामिल नहीं किए जाने को लेकर हार्दिक पांड्या का कहना है कि, थोड़ी फिजिकल परेशानियों की वजह से उन्होंने ही बोर्ड से आराम मांगा था. उन्होंने कहा कि वह इस समय का सदुपयोग फिटनेस को सुधारने में करेंगे ताकि दक्षिण अफ्रीका दौरे पर अपनी क्षमता का सही इस्तेमाल कर सकें

भारत और श्रीलंका के बीच होने वाले दौरे का कार्यक्रम :

पहला टेस्ट : 16-20 नवंबर, कोलकाता
दूसरा टेस्ट : 24-28 नवंबर, नागपुर
तीसरा टेस्ट : 2-6 दिसंबर, दिल्ली

पहला एकदिवसीय :10 दिसंबर, धर्मशाला
दूसरा एकदिवसीय : 13 दिसंबर, मोहाली
तीसरा एकदिवसीय : 17 दिसंबर, विशाखापट्टनम

पहला टी-20 : 20 दिसंबर, कटक
दूसरा टी-20 : 22 दिसंबर, इंदौर
तीसरा टी-20 : 24 दिसंबर, मुंबई

Trending news