कुछ ऐसा है विराट-धोनी का याराना, माही के आलोचकों पर बुरी तरह भड़के कोहली
Advertisement

कुछ ऐसा है विराट-धोनी का याराना, माही के आलोचकों पर बुरी तरह भड़के कोहली

विराट ने कहा कि, ''राजकोट में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में हार्दिक भी रन नहीं बना पाया और न ही धोनी. ऐसे में हम जानबूझ सिर्फ एक को ही निशाना क्यों बना रहे हैं.''

सीरीज जीत के बाद धोनी के आलोचकों पर भड़के विराट (File Photo)

नई दिल्ली : टीम इंडिया ने तीसरे और आखिरी टी-20 मैच में न्यूजीलैंड को 6 रनों से हराकर सीरीज पर 2-1 से अपना कब्जा जमा लिया. इस जीत के बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली काफी खुश हैं और इस जीत का श्रेय उन्होंने अपनी पूरी टीम को दिया है. इसके साथ ही पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की आलोचना करने वालों पर भी विराट जमकर बरसें. मैच जीतने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में धोनी के सवाल पर विराट उनका बचाव करते नजर आए और साथ ही धोनी की आलोचना करने वालों को जमकर फटकार भी लगाई. 

  1. धोनी ने राजकोट टी-20 में 37 गेंदों में 49 रन बनाए
  2. इस मैच में धोनी का स्ट्राइक रेट 80 था
  3. हार के बाद धोनी सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए

विराट कोहली ने कहा कि, ''धोनी को लेकर मैदान के बाहर बैठा कोई भी शख्स फैसला नहीं ले सकता है.'' 

उन्होंने कहा, ''मैं यह नहीं समझ पा रहा हूं कि क्यों लोग धोनी पर उंगली उठाते हैं. अगर मैं बतौर बल्लेबाज तीन पारियों में लगातार फ्लॉप रहता हूं तो मेरी तरफ कोई उंगली क्यों नहीं उठाता. इसलिए क्योंकि मेरी उम्र 35 साल से ज्यादा नहीं हैं. हार्दिक पांड्या भी पिछली पारियों में नहीं चला है. उसे भी किसी ने कुछ नहीं कहा, फिर धोनी क्यों?''

'भारत को टी-20 क्रिकेट में अब धोनी का विकल्प तलाश लेना चाहिए'

विराट कोहली ने आगे कहा कि, ''धोनी पूरी तरह फिट हैं. वह सारे फिटनेस टेस्ट पास कर रहे हैं. वह मैदान पर भी टीम की हर संभव मदद करते हैं. मैदान पर रणनीति बनानी हो, खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करना हो या फिर कोई भी मसला हो, धोनी हर तरह से उसमें अपनी मदद देते हैं.''

धोनी की आलोचना पर पांड्या के बहाने सहवाग ने इन पर उठाए सवाल

विराट ने धोनी का बचाव करते हुए कहा कि, ''आपने श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया सीरीज में देखा होगा कि धोनी का प्रदर्शन शानदार रहा है. न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में उन्हें बल्लेबाजी का ज्यादा मौका ही नहीं मिल पाया. आपको ये समझना होगा कि वह किस समय और किस पोजिशन पर बल्लेबाजी करने आते हैं. यहां तक कि हार्दिक भी उस पोजीशन पर कभी-कभी बल्लेबाजी नहीं कर पाता है और आप एक व्यक्ति पर उंगली उठा रहे हैं.''

विराट ने कहा कि, ''राजकोट में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में हार्दिक भी रन नहीं बना पाया और न ही धोनी. ऐसे में हम जानबूझ सिर्फ एक को ही निशाना क्यों बना रहे हैं.''

उन्होंने आगे कहा कि, ''हमें इस बात को भी ध्यान में रखना चाहिए कि जब धोनी बल्लेबाजी करने आते हैं, उस वक्त टीम को साढ़े आठ या साढ़े नौ की औसत से रन बनाने होते हैं. उस वक्त विकेट भी धीमा हो चुका होता है, ऐसे में गेंद आसानी से बल्ले पर भी नहीं आती. जो ऊपरी क्रम के बल्लेबाज उस वक्त खेल रहे होते हैं. उनके लिए गेंद को बल्ले पर लेना आसान होता है लेकिन एक नए बल्लेबाज के लिए नहीं. हमें उनके बारे में कोई राय बनाने से पहले इन सभी बातों के बारे में भी जान लेना चाहिए.' 

एमएस धोनी के आलोचकों को सुनील गावस्कर का 'थर्टी प्लस' वाला जवाब

उन्होंने कहा, ''हम बतौर खिलाड़ी और टीम मैनेजमेंट इन सभी बातों को समझते हैं. हम इमोशनल नहीं हो सकते. आप जब मैदान पर होते हैं तो ये बेहतर तरीके से समझते हैं कि विकेट कैसा व्यवहार कर रहा है. मेरे हिसाब से धोनी अच्छा कर रहे हैं. वह अपने खेल पर कड़ी मेहनत कर रहे हैं. वो अपनी भूमिका अच्छे से समझते हैं. इसका यह मतलब नहीं है कि वो हर बार अच्छा प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने दिल्ली में पहली गेंद पर छक्का जड़ा तो मैच के बाद शो में उसे पांच बार दिखाया तब सब खुश थे लेकिन उसके बाद अगले ही मैच में वो अच्छा नहीं कर पाए तो सब उनके पीछे पड़ गए.''

उन्होंने कहा कि, ''मुझे लगता है कि लोगों को थोड़ा धैर्य रखना चाहिए. धोनी बेहद समझदार खिलाड़ी हैं और वो अच्छी तरह समझते हैं कि उनका क्रिकेट कैसा है, उनका शरीर कैसा है. किसी और को उनके बारे में फैसला लेने का कोई हक नहीं हैं.'

Trending news