विराट के आगे झुक सकता है भारतीय क्रिकेट बोर्ड, देगा मुंहमांगा वेतन!
Advertisement
trendingNow1354066

विराट के आगे झुक सकता है भारतीय क्रिकेट बोर्ड, देगा मुंहमांगा वेतन!

विराट कोहली अपने और खिलाड़ियों के लिए ज्यादा वेतन की मांग कर चुके हैं.

विराट खिलाड़ियों के लिए ज्यादा फीस चाहते हैं. फोटो : पीटीआई

नई दिल्ली : टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली अपने और खिलाड़ियों के लिए ज्यादा वेतन की मांग कर चुके हैं. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड भी लगता है उनकी इस मांग के आगे झुक जाएगा. इसका एक इशारा अभी हाल ही में मिला. विराट कोहली, पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री जल्द ही बीसीसीआई का काम देखने के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित की गई प्रशासकों की समिति (सीओए) के अध्यक्ष विनोद राय के साथ वेतन वृद्धि पर चर्चा करेंगे.

  1. विराट, धोनी और शास्त्री की जल्द होगी विनोद राय से
  2. इस साल ही दोगुना किया गया था क्रिकेटरों का वेतन
  3. बोर्ड को करना है खिलाड़ियों के साथ नया करार

इस साल की शुरुआत में भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों के वेतन को दो गुना कर दिया गया था, लेकिन यह हाल ही में स्टार इंडिया के साथ बड़ा अनुबंध होने के बाद यह अपने वेतन में और वृद्धि चाहते हैं. बीसीसीआई को स्टार इंडिया से इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का प्रसारण करने के लिए 2.5 अरब डालर मिलेंगे. दोनों के बीच यह करार 2018 से 2022 तक का हुआ है.

अंपायर भूले गिनती, बॉलर से एक ओवर में जबर्दस्ती करा दी 7 गेंदें

हालांकि खिलाड़ियों का करार इस साल के सितंबर में पहले ही खत्म हो चुका है और बोर्ड को अभी भी नए करार करना है. वेतन वृद्धि के अलावा यह तीनों राय के साथ टीम के व्यस्त कार्यक्रम लो लेकर भी चर्चा करेंगे. यह चर्चा भारत और श्रीलंका के बीच नई दिल्ली में होने वाले तीसरे टेस्ट से पहले हो सकती है.

सचिन के बाद अब उनकी जर्सी को भी विदाई देने की तैयारी!

कोहली ने नागपुर में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच से पहले व्यस्त कार्यक्रम की शिकायत की थी. भारत को श्रीलंका के साथ टेस्ट सीरीज के बाद वनडे और टी-20 सीरीज भी खेलनी है और इसके खत्म होने के चार दिन बाद 28 दिसंबर को दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना होना है.

10 साल बाद भी अधूरी है ध्यानचंद की बायोपिक

राय ने हाली ही कोहली का समर्थन किया था और कहा था कि उनकी इस बात पर बैठक में चर्चा की जाएगी. कोहली को हालांकि श्रीलंका के खिलाफ होने वाली वनडे और टी-20 सीरीज से आराम दे दिया गया है.  उनकी जगह रोहित शर्मा टीम की कप्तानी करेंगे.

Trending news