वीरेंद्र सहवाग के नहले पर 'कीवी' रॉस टेलर का हिंदी में दहला
Advertisement
trendingNow1347626

वीरेंद्र सहवाग के नहले पर 'कीवी' रॉस टेलर का हिंदी में दहला

सहवाग ने ‘टेलर’ के उपनाम को लेकर पहली बार मजाक नहीं उड़ाया है, उन्‍होंने नंवबर 2016 में भी ऐसा ही किया था जब रॉस टेलर ने गलती से सहवाग को टैग कर दिया था. उस समय न्‍यूजीलैंड की टीम भारत के दौरे पर थी.

सहवाग के ट्वीट का टेलर ने हिंदी में दिया करारा जवाब

नई दिल्ली : टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाह अपनी मजेदार कमेंट्री और चुटीले ट्वीट्स के कारण सुर्खियों में बने ही रहते हैं. जन्मदिन की बधाई देनी हो या किसी की तारीफ करनी हो सहवाग अपने मजेदार ट्वीट्स से सभी का मनोरंजन करते हैं, लेकिन इस बार सहवाग को सवा सेर मिल गया है. सहवाग ने भारत-न्यूजीलैंड के बीच खेले गए पहले वनडे के बाद रॉस टेलर को लेकर एक ट्वीट किया था, जिसका टेलर ने उन्हें करारा जवाब दे दिया है. यानि इस बार सहवाग के नहले पर जबर्दस्त दहला पड़ा है.  

  1. भारत-न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज 
  2. पहले मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को 6 विकेट से हराया
  3. रॉस टेलर ने 95 और टॉम लाथम ने नाबाद 102 रन की पारी खेली

सहवाग ने रॉस टेलर को कहा दर्जी, यूजर्स बोले- कपड़े सिलने की बजाय फाड़ दिए

वीरेंद्र सहवाग क्रिकेट से रिटायर होने के बाद कमेंट्री और टि्वटर पर अपने फनी अंदाज के लिए काफी फेमस हैं. टॉम लाथम (नाबाद 103) और रॉस टेलर (95) की दोहरी शतकीय साझेदारी के दम पर न्यूजीलैंड ने वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे मैच में रविवार को भारत को छह विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है.

पहली बार भारत में बेकार गया विराट का शतक, लेकिन बन गए अनोखे रिकॉर्ड

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने कप्तान विराट कोहली (121) के शतक के दम पर न्यूजीलैंड के सामने 281 रनों का लक्ष्य रखा. लक्ष्य विशाल नहीं था, लेकिन इतना था कि इस पर लड़ा जा सके. लेकिन, मेहमान टीम ने इसे तीन विकेट के नुकसान पर ही 284 रन बनाकर हासिल कर लिया.

हालांकि, इस मैच में रॉस टेलर दुर्भाग्‍यूपर्ण तरीके से 95 के निजी स्‍कोर पर मैच के आखिरी पलों में आउट हो गए. सहवाग ने मैच खत्‍म होने पर ‘टेलर’ का मजाक उड़ाते हुए उन्‍हें ‘दर्जी’ कहा. सहवाग ने रॉस टेलर की तारीफ तो की मगर उन्‍हें ट्रोल करते हुए कहा कि उन्‍हें (टेलर) दिवाली के ऑर्डर्स के प्रेशर से निपटना पड़ा था.

सहवाग ने ‘टेलर’ के उपनाम को लेकर पहली बार मजाक नहीं उड़ाया है, उन्‍होंने नंवबर 2016 में भी ऐसा ही किया था जब रॉस टेलर ने गलती से सहवाग को टैग कर दिया था. उस समय न्‍यूजीलैंड की टीम भारत के दौरे पर थी.

इसके बाद टेलर भी कहां चुप रहने वाले थे. उन्होंने भी इस बार सहवाग को करारा जवाब दिया. टेलर का यह जवाब हिंदी में था. टेलर ने ट्वीट करते हुए लिखा- वीरेंद्र सहवाग भाई... अगली बार अपना ऑर्डर टाइम पर भेज देना,  तो मैं आपको अगली दिवाली के पहले डिलीवर कर दूंगा... हैप्पी दिवाली

इसके बाद सहवाग ने कहा, हाहाहाहा... मास्टरजी, इस साल वाली पतलून ही एक बिलांग छोटी करके देना अगली दिवाली पर. रॉस द बॉस...

इसके बाद टेलर ने पूछा, क्या आपके दर्जी ने इस दिवाली पर सही काम नहीं किया?

बता दें कि लाथम और टेलर ने इसके बाद बिखरी हुई टीम को अपनी बेहतरीन पारियों के दम पर संभाला और चौथे विकेट के लिए 200 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत के मुहाने पर ला खड़ा किया. 280 के कुल योग पर भुवनेश्वर कुमार ने युजवेंद्र चहल के हाथों टेलर को आउट कर पवेलियन भेजा. इसके बाद निकोल्स (4) ने लाथम के साथ न्यूजीलैंड को लक्ष्य तक पहुंचाया.

लाथम और टेलर की ओर से की गई साझेदारी भारत के खिलाफ वनडे मैच में की गई सबसे बड़ी साझेदारी है. इससे पहले, 2010 में दाम्बुला में स्कॉट स्टोरिस ने टेलर के साथ 188 रनों की साझेदारी की थी.

Trending news