PICS: अपने 'लव गुरू' के रिसेप्शन में अनुष्का संग पहुंचे विराट
Advertisement
trendingNow1353667

PICS: अपने 'लव गुरू' के रिसेप्शन में अनुष्का संग पहुंचे विराट

23 नवंबर को गुपचुप तरीके से कोर्ट मैरिज करने के बाद रिसेप्शन से पहले तक इस कपल ने तीन पार्टी कर ली हैं

 जहीर-सागरिका की ग्रैंड रिस्पेशन पार्टी (PIC : INSTAGRAM)

नई दिल्ली: भारतीय पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने 23 नवंबर को अपनी मंगेतर और ‘चक दे इंडिया’ फेम अभिनेत्री सागरिका घाटगे से शादी कर ली है. दोनों ने सुबह रजिस्टर्ड शादी की, जिसमें दोनों के परिजनों के अलावा काफी करीबी दोस्त ही मौजूद थे. जहीर-सागरिका ने गुरुवार को कोर्ट मैरिज की और उसी रात दोस्तों और करीबियों के साथ पार्टी एन्जॉय की. इसके बाद सोमवार (27 नवंबर) को दोनों की शादी का ग्रैंड रिसेप्शन मुंबई के होटल ताज महल पैलेस में हुआ.

  1. जहीर-सागरिका ने 23 नवंबर को शादी की
  2. दोनों ने कोर्ट में रजिस्टर्ड मैरिज की
  3. शादी के दिन भी जहीर-सागरिका ने पार्टी दी थी

इस फंक्शन में बॉलीवुड और खेल जगत की कई दिग्गज हस्तियां शामिल हुईं. रिसेप्शन से पहले दोनों ने मीडिया के सामने आकर कुछ फोटोज भी क्लिक करवाए. इस ग्रैंड रिस्पेशन के लिए टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा भी पहुंचे थे. बता दें कि हाल ही में एक चैट शो में विराट ने जहीर खान को अपना 'लव गुरू' भी बताया था. 

PICS: जहीर-सागरिका का अनोखा सेलिब्रेशन, शादी के बाद मेहंदी की रस्म

इस फंक्शन के लिए सागरिका नेफैशन डिजाइनर सब्यसाची की डिजाइन किया हुआ गोल्ड-क्रीम कलर का बनारसी लहंगा-चोली पहना था. जहीर ने सफेद चुड़ीदार के साथ डार्क ब्लू शेरवानी पहनी थी.

PICS: शादी के बाद दोस्तों के साथ जहीर-सागरिका ने की डांस पार्टी

सागरिका ने हैवी गोल्ड ज्वैलरी भी पहनी थी, जिसमें भारी चोकर, झुमका, मांग टीका और चूड़ियां भी शामिल हैं. उनके हाथ में कड़े और उंगलियों में अंगूठी भी थी. 

 

#virushka snapped at Zaheer Khan's wedding reception last night..

A post shared by virat_lovers_for_life (@_virat_lovers_for_life) on

 

Exclusive pics of #ViratKohli #AnushkaSharma at wedding reception of #ZaheerKhan and #SagrikaGhatge

A post shared by cricket girl (@_cricket_girl_) on

 

The newly weds at their reception #sagarikaghatge #zaheerkhan #zak #chakdeindia #bollyholics #bollyholics__ #bollywood

A post shared by BOLLYHOLICS (@bollyholics__) on

 

#SachinTendulkar and #VirenderSehwag catch up at the reception of #ZaheerKhan.

A post shared by Circle of Cricket (@circleofcricket) on

 

My preggers rituuuuuuu  #saccazaheer #besttimes #toomuchfun

A post shared by Amrita (@amritakak) on

बता दें कि 23 नवंबर को गुपचुप तरीके से कोर्ट मैरिज करने के बाद रिसेप्शन से पहले तक इस कपल ने तीन पार्टी कर ली हैं. पहली पार्टी शादी वाले दिन ही हुई थी. इस कॉकटेल पार्टी में सचिन तेंदुलकर, उनकी पत्नी अंजलि, हरभजन सिंह, अजीत अगरकर, उनकी पत्नी फातिमा, हेजल कीच और पार्थिव पटेल अपनी पत्नी के साथ नजर आए थे.

इस पार्टी के एक दिन बाद ही कपल ने संगीत पार्टी (डांस पार्टी) का आयोजन किया, जिसमें उनके करीबी दोस्त ही शामिल हुए. इस दौरान यहां युवराज, हेजल, सानिया मिर्जा, आशीष नेहरा, एक्टर आशीष चौधरी, विद्या मालवड़े जैसे उनके फ्रेंड्स शामिल हुए थे. संगीत सेरेमनी के बाद रविवार को मेहंदी की रस्म निभाई गई. 

Trending news