कैरेबियन प्रीमियर लीग के 22वें मुकाबले में ट्रिनबागो नाइटराइडर्स ने सेंट किट्स एंड नेविस पेट्रियट्स को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 8 विकेट से हरा दिया.
Trending Photos
नई दिल्ली : इन दिनों कैरेबियन प्रीमियर लीग (cplt20) की धूम है. जहां फैंस का जोश भी देखते ही बनता है और खिलाड़ी भी जमकर रिकॉर्ड बना रहे हैं. ऐसे में भला वेस्टइंडीज के बल्लेबाज कहा पीछे रहने वाले हैं. अंतरराष्ट्रीय मैचों में अपने बल्ले से धूम मचाने वाले डैरेन ब्रावो ने यहां भी अपने बल्ले का कमाल दिखाया है. कैरेबियन प्रीमियर लीग डैरेन ब्रावो ने अपनी आतिशि बल्लेबाजी से ना केवल अपनी टीम त्रिबागो नाइट राइडर्स को जीत दिलाई बल्कि एक अनोखा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है.
VIDEO : फिर दहाड़ा पाकिस्तान का 'बूढ़ा शेर', 42 गेंदों में ठोक डाला पहला टी20 शतक
डैरेन ब्रावो ने 10 गेंदों का सामना करते हुए 6 छक्कों की मदद से 38 रन बनाए. ब्रावो ने अपनी पारी की शुरुआती 3 गेंद पर 3 छक्के मारे. इसके साथ ही 28 साल के डैरेन ब्रावो ने टी-20 में रिकॉर्ड कायम कर दिया. सबसे कम रनों की पारी (38 रन) के दौरान छह छक्के लगाने की बात करें, तो डैरेन की यह पारी रिकॉर्ड बुक में शामिल हो गई. चार साल पहले गेरेथ हॉपकिंस ने 39 रनों की पारी के दौरान इतने ही छक्के लगाए थे.
डैरेन ब्रावो ने 10 गेंदों में 6 छक्कों की मदद से 38 रन बनाए और उन्हें 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया.
Darren Bravo smashes his first ball for a six!#CPL17 #BiggestPartyInSport #SKPvJT pic.twitter.com/iOfnheAaOy
— CPL T20 (@CPL) August 24, 2017
बता दें कि कैरेबियन प्रीमियर लीग के 22वें मुकाबले में ट्रिनबागो नाइटराइडर्स ने सेंट किट्स एंड नेविस पेट्रियट्स को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 8 विकेट से हरा दिया. पहले टॉस जीतकर ट्रिनबागो नाइटराइडर्स ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया लेकिन क्रिस गेल (93) और लेविस (39) ने पहले विकेट के लिए 58 रन जोड़कर टीम को तेज शुरुआत दी. इसके बाद लेविस को रामदीन ने सुनील नरेन की गेंद पर लपक लिया. कुछ देर बार ब्रूक्स (20) रन आउट हो गए. क्रिस गेल ने अपने बल्ले से आतिशी शॉट खेलने जारी रखे और 47 गेंदों पर 8 छक्कों और 5 चौकों की मदद से 93 रन बनाकर आउट हुए. टीम ने 3 विकेट पर 162 रन बनाए.
लक्ष्य का पीछा करते हुए ट्रिनबागो ने चौथे ओवर की पहली गेंद पर 34 रन बनाए, तभी मैच में बारिश ने खलल डाल दिया. इस समय ब्रेंडन मैकलम 34 रन बनाकर खेल रहे थे और सामने डैरेन ब्रावो आए ही थे. जैसे ही मैच शुरू हुआ, नाइटराइडर्स को 6 ओवर में 86 रनों का लक्ष्य दिया गया. ट्रिनबागो के पास 17 गेंद बची थी और 52 रनों की आवश्यकता थी. डैरेन ब्रावो ने सैमुएल बद्री की तीन गेंदों पर लगातर छक्के जड़कर स्कोर आगे बढाया. यहाँ से जीत के लिए 2 ओवर में 33 रन चाहिए थे.
मैकलम और ब्रावो ने एक बार फिर आक्रामक रुख अपनाते हुए मोहम्मद नबी के ओवर में 3 छक्के और एक चौका लगाकर 23 रन प्राप्त कर लिये. छठे और अंतिम ओवर में 10 रनों की जरुरत थी और ब्रावो ने दो गेंदों पर लगातार छक्के जड़कर स्कोर सीधा 88 रन पहुंचाकर ट्रिनबागो नाइटराइडर्स को 4 गेंद पहले जीत दिला दी. ब्रावो ने 6 और मैकलम ने 3 छक्के जड़े. पूरे मैच में 23 छक्के लगे.