भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) आज भारतीय कप्तान विराट कोहली से समर्थन में उतर आया और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) से आग्रह किया कि वह दूसरे टेस्ट में डीआरएस रैफरल पर ‘भूलवश’ ड्रेसिंग से सलाह मांगने के ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ के मामले पर गौर करे.
Trending Photos
नयी दिल्ली: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) आज भारतीय कप्तान विराट कोहली से समर्थन में उतर आया और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) से आग्रह किया कि वह दूसरे टेस्ट में डीआरएस रैफरल पर ‘भूलवश’ ड्रेसिंग से सलाह मांगने के ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ के मामले पर गौर करे.
यह भी पढ़ें- DRS मामला: स्मिथ के बचाव में उतरा ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड
इस विवाद पर बीसीसीआई की प्रतिक्रिया उस समय आई है जब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने स्मिथ के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोपों को गलत करार दिया है. बीसीसीआई ने कहा, ‘भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) चर्चा करने और पूरे प्रकरण का वीडियो रीप्ले देखने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम और उसके कप्तान विराट कोहली के साथ है.’
यह भी पढ़ें- DRS चीटिंग मामला: हैंड्सकोंब ने गलती स्वीकार की
बोर्ड ने कहा, ‘विराट कोहली परिपक्व और अनुभवी क्रिकेटर है और मैदान पर उनका बर्ताव बेजोड़ रहा है. कोहली के कदम का आईसीसी एलीट पैनल के अंपायर नाइजेल लोंग ने भी समर्थन किया था जिन्होंने स्टीव स्मिथ को अनुचित सहायता लेने से रोका.’ बोर्ड चाहता है कि आईसीसी इस मामले में कदम उठाए और उन्हें उम्मीद है कि बाकी दो टेस्ट सही भावना के साथ खेले जाएंगे.
बीसीसीआई ने कहा, ‘बीसीसीआई आईसीसी से आग्रह करता है कि वह इस तथ्य का संज्ञान ले कि ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने प्रेस काफ्रेंस में स्वीकार किया कि उस समय भूलवश यह हुआ। बीसीसीआई उम्मीद करता है कि बाकी मैच सही क्रिकेट भावना के साथ खेले जाएंगे.’
यह भी पढ़ें- स्मिथ को चीटिंग पर अपंयार की डांट के बाद अब टि्वटर पर पड़ रही लताड़