2 अरब से ज्यादा बढ़ाई गई फुटबॉल वर्ल्डकप की इनामी राशि, जानिए कितनी हुई
Advertisement
trendingNow1348221

2 अरब से ज्यादा बढ़ाई गई फुटबॉल वर्ल्डकप की इनामी राशि, जानिए कितनी हुई

रूस की मेजबानी में अगले साल खेले जाने वाले फीफा विश्वकप की इनामी राशि में 12 फीसदी का इजाफा किया गया है. 

फाइल फोटो

कोलकाता : रूस की मेजबानी में अगले साल खेले जाने वाले फीफा विश्वकप की इनामी राशि में 12 फीसदी का इजाफा किया गया है. यह फैसला शुक्रवार को यहां आयोजित फीफा परिषद की बैठक में लिया गया. बैठक के बाद इसकी जानकारी फीफा अध्यक्ष गियानी इंफैनटिनो ने दी. फीफा की समिति ने इनामी राशि में 12 फीसदी की बढ़ोतरी को मंजूरी दी है. विश्वकप के 2014 में खेले गए संस्करण में इनामी राशि 35.8 करोड़ डालर थी, जिसे करीब 2 अरब रुपए बढ़ाकर 40 करोड़ डालर कर दिया गया है.

  1. पहले 35.8 करोड़ डॉलर थी इनामी राशि
  2. इसे बढ़ाकर 40 करोड़ डॉलर कर दिया गया
  3. अंडर-17 महिला विश्वकप का भी ऐलान

फीफा की परिषद ने 6 सितम्बर को ब्यूरो ऑफ काउंसिल के 2026 फीफा विश्व कप की मेजबानी के लिए बोली लगाने के नियम बनाने के फैसले में सुधार किया है और 'बिड इवैलुएशन टास्क फोर्स' का गठन किया है. इंफैनटिनो ने कहा, हम बोली प्रक्रिया को 100 फीसदी पारदर्शी बनाना चाहते हैं, इसलिए इसके पैमानों को और कड़ा कर दिया गया है.

PICS : विराट एंड कंपनी ने कीवी टीम को पटखनी देने के लिए लगाया 'जोर'

बोली लगाने के नियमों के अनुसार टास्क फोर्स में ऑडिट एवं अनुपालन समिति तथा प्रशासन समिति के चेयरपर्सन (टोमाज वेसेल और मुकुल मुद्गल), टूर्नामेंट की आयोजन समिति के सदस्य (इल्को जोरगियोस्की), उप-सचिव ज्वोनिमीर बोबान (फुटबाल) और मार्को विलेजर (प्रशासक) शामिल होंगे.

मार्टिना हिंगिस ने लिया तीसरी बार टेनिस से संन्यास

फ्रांस में 2019 में होने वाले फीफा महिला विश्व कप, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में 2018 में होने वाले फीफा क्लब विश्व कप, फ्रांस में 2018 में होने वाले फीफा अंडर-20 महिला विश्व कप और 2018 में उरुग्वे में होने वाले अंडर-17 महिला विश्व कप की तारीखों का भी ऐलान कर दिया गया है. महिला विश्व कप सात जून से सात जुलाई के बीच खेला जाएगा. क्लब विश्व कप अगले साल 12 से 22 दिसम्बर के बीच खेला जाएगा. फीफा अंडर-20 महिला विश्व कप पांच से 24 अगस्त के बीच खेला जाएगा, जबकि अंडर-17 महिला विश्व कप 13 नवंबर से खेला जाएगा.

Trending news