फाइनल से दो दिन पहले विराट-कुंबले के बीच कहासुनी, कोहली ने कहे अपशब्द: सूत्र
Advertisement
trendingNow1330539

फाइनल से दो दिन पहले विराट-कुंबले के बीच कहासुनी, कोहली ने कहे अपशब्द: सूत्र

टीम इंडिया के पूर्व कोच अनिल कुंबले के इस्तीफे को लेकर एक नया खुलासा हुआ है. सूत्रों के मुताबिक भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच से पहले अनिल कुंबले और टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के बीच कहासुनी हुई थी. फाइनल मैच से दो दिन पहले दोनों के बीच झगड़ा होने की बात कही जा रही है. 

टीम इंडिया के पूर्व कोच अनिल कुंबले के इस्तीफे को लेकर एक नया खुलासा हुआ है.

नई दिल्ली: टीम इंडिया के पूर्व कोच अनिल कुंबले के इस्तीफे को लेकर एक नया खुलासा हुआ है. सूत्रों के मुताबिक भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच से पहले अनिल कुंबले और टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के बीच कहासुनी हुई थी. फाइनल मैच से दो दिन पहले दोनों के बीच झगड़ा होने की बात कही जा रही है. 

fallback

और पढ़े: अनिल कुंबले ने अपने इस्तीफे में क्या लिखा हैं- जानें बड़ी बातें

कुंबले-विराट में हुई कहासुनी

सूत्रों के मुताबिक टीम इंडिया के खिलाड़ियों के साथ बैठक में अचानक विराट कोहली ने अनिल कुंबले को अपशब्द कहा. यह भी कहा कि टीम के खिलाड़ी नहीं चाहते कि वो टीम इंडिया के कोच बने रहे. विराट कोहली के यह कहने पर अनिल कुंबले भड़क गए और उन्होंने कहा- बस बहुत हो गया, अब ये नहीं चलेगा.  

और पढे़ं: इस्तीफे में अनिल कुंबले ने बयां किया दर्द, बताया क्यों उठाना पड़ा ये कदम

अनिल कुंबले ने मंगलवार को इस्तीफा दिया

और पढे़ं: कुंबले के इस्तीफे को बताया 'साजिश' तो कोई बोला 'मैन मेड डिजास्टर'!

भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच अनिल कुंबले ने कप्तान विराट कोहली के साथ कथित बहुचचर्ति मतभेदों के बीच मंगलवार को अपना पद छोड़ दिया और इस तरह से उनके सफल कार्यकाल का कड़वा अंत हुआ. कुंबले ने बीसीसीआई को अपने फैसले से अवगत कराया जिसने बाद में संक्षिप्त बयान में इस पूर्व कप्तान के त्याग पत्र की पुष्टि की. उनका एक साल का अनुबंध चैंपियन्स ट्राफी के साथ ही समाप्त हो गया था लेकिन उन्हें शुक्रवार से शुरू हो रही सीमित ओवरों की श्रृंखला के लिये टीम के साथ वेस्टइंडीज दौरे पर जाने का विकल्प दिया गया था. अनिल कुंबले ने भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्‍य कोच पद से इस्तीफा दे दिया है. कोच के रूप में 20 जून को उनका आखिरी दिन था. उन्‍हें पिछले साल नियुक्‍त किया गया था और उनका कार्यकाल एक साल का था. टीम इंडिया के कोच और कप्तान विराट कोहली के बीच लंबे समय से अनबन चल रही थी.

और पढे़ं: कोच पद छोड़ने के बाद अनिल कुंबले ने जारी किया बयान, बोले-'कोहली को मुझसे परेशानी थी'

प्रदर्शन के मामले में दमदार रहे अनिल कुंबले

जहां तक अनिल कुंबले के प्रदर्शन की बात है तो इसमें उनका रिकॉर्ड खासा बेहतर रहा है. कुंबले के कोच रहते हुए भारत ने घरेलू टेस्‍ट मैचों में जबरदस्‍त प्रदर्शन किया और न्‍यूजीलैंड, इंग्‍लैंड, बांग्‍लादेश और ऑस्‍ट्रेलिया को हराया. साथ ही न्‍यूजीलैंड और इंग्‍लैंड को वनडे सीरीज में मात दी. हालांकि चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया को फाइनल में पाकिस्‍तान के हाथों हार का सामना करना पड़ा.टीम इंडिया ने कुंबले के कोच रहते हुए अच्छा प्रदर्शन किया. उसने वेस्ट इंडीज के खिलाफ उसकी सरजमीं पर 2-0 से श्रृंखला जीती और उसके बाद न्यूजीलैंड को 3-0 से, इंग्लैंड को 4-0 से तो बांग्लादेश को 1-0 और ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से घरेलू श्रृंखला में हराया. टीम ने इस पूर्व कप्तान के कार्यकाल के दौरान 8 वनडे जीते और 5 गंवाए.

रविवार को ही कुंबले का कॉट्रैक्ट खत्म हुआ था 

चैंपियंस ट्रॉफी के बाद अनिल कुंबले का बतौर कोच कार्यकाल खत्म हो रहा था, जिसे बीसीसीआई ने वेस्टइंडीज दौरे तक बढ़ा दिया था. 25 मई को इस कोच पद के लिए आवेदन मांगे गए थे. कोच के लिए बीसीसीआई के मंगाए आवेदनों में कुंबले को सीधे एंट्री मिली थी. पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग भी इस दौड़ में शामिल हैं.

बोर्ड में कोई नहीं था कुंबले का साथ देने वाला

कुंबले की जाने की एक वजह उनका बोर्ड में कोई तरफदार न होना भी बताया जा रहा है. कुंबले का सिलेक्शन सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण ने किया था लेकिन इसके बाद कुंबले को बोर्ड में सपोर्ट करने वाला कोई नहीं था. ऐसे मौके कम ही आए थे जब बोर्ड में कोई कुंबले के सपोर्ट में खुलकर सामने आया

Trending news