स्टीव स्मिथ ने नहीं उड़ाया था कोहली की चोट का मजाक
Advertisement
trendingNow1321579

स्टीव स्मिथ ने नहीं उड़ाया था कोहली की चोट का मजाक

बेंगलुरु टेस्ट में स्लेजिंग और डीआरएस विवाद (डिसीजन रिव्यू सिस्टम) से शुरू हुई जंग रांची टेस्ट में भी जारी है. रांची टेस्ट के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने टीम इंडिया के कप्तान पर आरोप लगाया कि स्टीव स्मिथ के डीआरएस में फेल होने के बाद विराट कोहली उनका मजाक उड़ाते हुए तालियां बजाई. 

कोहली की चोट का मजाक बनाने को लेकर सामने आया सच (PIC : cricket.com.au)

नई दिल्ली : बेंगलुरु टेस्ट में स्लेजिंग और डीआरएस विवाद (डिसीजन रिव्यू सिस्टम) से शुरू हुई जंग रांची टेस्ट में भी जारी है. रांची टेस्ट के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने टीम इंडिया के कप्तान पर आरोप लगाया कि स्टीव स्मिथ के डीआरएस में फेल होने के बाद विराट कोहली उनका मजाक उड़ाते हुए तालियां बजाई. 

VIDEO : मैक्सवेल ने लाइव मैच में उड़ाया कोहली की चोट का मजाक

इसके बाद जब चोटिल विराट महज छह रन बनाकर आउट हो गए तो ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ग्लैन मैक्सवेल ने उनकी कंधे की चोट का लाइव मैच के दौरान मजाक बनाया. मैच के दौरान ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ पर भी कोहली की चोट का मजाक बनाने के आरोप लगे. मैच के दौरान एक तस्वीर दिखाई गई, जिसमें स्टीव स्मिथ अपना कंधा पकड़े हुए हैं. जतिन सप्रू ने बताया कि विराट कोहली की चोट का कितना बड़ा अपमान हुआ है. 

इसके बाद कपिल देव ने ऑस्ट्रेलियन कप्तान को असभ्य बता दिया और इस पूरी घटना को शर्मनाक बता दिया. कमेंटरी के समय वीवीएस लक्ष्मण ने भी इस घटना को शर्मनाक बता दिया था.

कमेंटेटर्स के ये बताने और टीवी स्क्रीन पर ये तस्वीर आने के बाद सोशल मीडिया में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को लेकर बातें होनी शुरू हो गईं. सोशल मीडिया पर स्टीव स्मिथ की काफी आलोचना होने और मैच के खत्म होने के बाद इस तस्वीर की सच्चाई सामने आई. क्रिकेट की ऑस्ट्रेलियाई वेबसाइट 'क्रिकेट डॉट कॉम एयू' ने इस मामले की पूरी सच्चाई सामने लाकर रख दी.

दरअसल, स्मिथ का हाथ तो कंधे पर गया ही नहीं! वो तो पीटर हैंड्सकंब का हाथ था, जो अपने कप्तान को बधाई दे रहे थे. बता दें कि स्मिथ के कोहली का मजाक बनाने को लेकर स्टार स्पोर्ट्स ने सोशल मीडिया पर पूरा अभिान ही चला दिया था, लेकिन सच्चाई सामने आने के बाद में हटा दिया. इसके बाद जतिन सप्रू ने भी इसके लिए माफी मांगी. सप्रू ही स्क्रीन ने बताया कि सोशल मीडिया ने गलती की. इसकी वजह से गलत तस्वीर दिखाई गई.

इस घटना पर कपिल देव ने पहले कहा था कि, ‘एक कप्तान का इस तरह इशारा करना शर्मनाक है. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने दिखाया है कि उनमें तमीज नहीं है. स्लेजिंग अलग होती है, किसी को चोट का मजाक उड़ाना असभ्यता है.’बाद में सही तस्वीर दिखाने के बाद कपिल देव ने कहा कि हम भी दर्शक थे. हमें भी भ्रम हो गया था.

Trending news