VIDEO : मैक्सवेल ने लाइव मैच में उड़ाया कोहली की चोट का मजाक
Advertisement
trendingNow1321530

VIDEO : मैक्सवेल ने लाइव मैच में उड़ाया कोहली की चोट का मजाक

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही टेस्ट सीरीज में स्लेजिंग और एक-दूसरे का मजाक उड़ाने की परंपरा थमने का नाम ही नहीं ले रही है. बेंगलुरु टेस्ट में स्लेजिंग और डीआरएस विवाद (डिसीजन रिव्यू सिस्टम) से शुरू हुई जंग रांची टेस्ट में भी जारी है. 

मैक्सवेल ने उड़ाया कोहली की चोट का मजाक (Still grab)

नई दिल्ली : भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही टेस्ट सीरीज में स्लेजिंग और एक-दूसरे का मजाक उड़ाने की परंपरा थमने का नाम ही नहीं ले रही है. बेंगलुरु टेस्ट में स्लेजिंग और डीआरएस विवाद (डिसीजन रिव्यू सिस्टम) से शुरू हुई जंग रांची टेस्ट में भी जारी है. 

VIDEO : स्मिथ के DRS में फेल होने पर कोहली ने ताली बजाकर उड़ाया मजाक!

रांची टेस्ट के तीसरे दिन स्टीव स्मिथ के डीआरएस में फेल होने और कैप्टन विराट कोहली के ताली बजाने के बाद ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने कोहली पर स्मिथ का मजाक उड़ाने का आरोप लगाया है. इसके बाद अब ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ग्लैन मैक्सवेल में लाइव मैच के दौरान एक शर्मनाक हरकत की है. 

दरअसल मैच के तीसरे दिन चोटिल विराट बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरे, लेकिन सिर्फ 6 रन बनाकर पेट कमिंग की बॉल पर स्मिथ के हाथों लपके गए. विराट ने पेवलियन की ओर लौट गए. लेकिन इसके बाद ग्लैन मैक्सवेल ने फील्डिंग के दौरान कुछ ऐसा किया जिससे लगातार क्रिकेट फैंस ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर्स की खेल भावना पर सवाल उठा रहे हैं कि आखिर एक खिलाड़ी किसी भी खिलाड़ी के चोट का मजाक कैसे बना सकता है?

मैच में फील्डिंग के दौरान मैक्सवेल बॉल को रोकते हुए बाउंड्री लाइन को पार कर गए और गिर पड़े, लेकिन वहां से उठते हुए जिस तरह के हावभाव मैक्सवेल ने बनाए, उससे साफ जाहिर था कि वे विराट कोहली की चोट का मजाक बना रहे हैं. 

 

Trending news