पैरा बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप के फाइनल में परमार-सुगिनो की जोड़ी ने चीन की जोड़ी चेग हेफांग और एमए हुइहुइ को हराया
Trending Photos
उलसान (कोरिया) : बीडब्ल्यूएफ पैरा बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप में भारत का शानदार प्रदर्शन रहा. पारूल परमार के दोहरे स्वर्ण पदक के बूते भारतीय खिलाड़ियों ने चैम्पियनशिप में कुल 10 पदक अपने नाम किए. भारत ने दो स्वर्ण, दो रजत और छह कांस्य पदक अपनी झोली में डाले.
पारूल परमार ने महिला एकल के फाइनल में थाईलैंड की वान्नाफाटडे कामताम को 21-8 21-17 से शिकस्त दी. उन्होंने जापान की अकिको सुगिनो के साथ मिलकर महिला युगल में भी स्वर्ण पदक जीता. फाइनल में परमार-सुगिनो की जोड़ी ने चीन की जोड़ी चेग हेफांग और एमए हुइहुइ को 21-16 21-19 से पटखनी दी.
यह भी पढ़ें : गांव की बेटियों ने पहली बार महिला मुक्केबाजी में देश को दिलाए 5 गोल्ड
पुरूष एकल में तरूण ढिल्लन और मनोज सरकार ने क्रमशः एसएल4 और एसएल3 वर्ग में रजत पदक अपने नाम किए.