Trending Photos
नई दिल्लीः चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में रोमांच शुरू से ही जारी है. पहले ओवर में बांग्लादेश का पहला विकेट लेने बाद भारतीय गेंदबाजों ने हर तरह से बांग्लादेश पर दवाब बनाने की कोशिश की तो वहीं बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने किसी भी तरह से अपने हाथ खोलने में कसर नहीं छोड़ी. बांग्लादेश का पहला विकेट जहां 1 रन पर गिरा वहीं दूसरा विकेट 7वें ओवर में गिरा, इस वक्त टीम का स्कोर 31 रन था. असली रोमांच देखने को मिला 13वें ओवर में. हार्दिक पांड्या द्वारा फेंके गए इस ओवर में बांग्लदेश के धुरंधर बल्लेबाज के तमीम इकबाल दो बार आउट होने के बावजूद भी मैदान पर बने रहे. आपको बताते है कि ऐसा कैसे हुआ.
चैंपिंयस ट्रॉफी 2017 : भुवी ने पहले ही ओवर में बांग्लादेश को जोर का झटका 'धीरे' से दिया
- हार्दिक पांड्या द्वारा फेंके गए 13वें ओवर की पहली गेंद पर कोई रन नहीं बना,
- पांड्या की दूसरी गेंद शॉट लेंथ बॉल थी जिसे तमीन ने पुल किया और दो रन लिए, अंपायर ने इसे नोबॉल करार दिया
- पांड्या की दूसरी गेंद (फ्री हिट) पर तमीम ने फिर से हवा में शॉट मारा, गेंद सीधी अश्विन के हाथों में गई अश्विन ने कैच पकड़ा लेकिन कोई फायदा नहीं. तमीम ने दो रन यहां भी लिए.
- पांड्या की तीसरी गेंद पर तमीम ने एक रन लिया.
- पांड्या की चौथी गेंद पर मुश्फीकुर रहीम ने एक रन लिया.
- पांड्या की पांचवीं गेंद पर तमीम फिर सामने आए, पांड्या ने तमीम को क्लीन बोल़्ड किया लेकिन अंपायर ने पांड्या के ओवर स्टेप होने पर नो बॉल करार दी.
भारत-बांग्लादेशः मैदान पर ही नहीं, सोशल मीडिया पर भी छिड़ी है जंग
- पांड्या ने पांचवीं गेंद (फ्री हिट) एक बार फिर डाली लेकिन इस बार ये बॉल वाइड दी गई
- पांड्या ने पांचवीं गेंद (फ्री हिट) एक बार फिर डाली और इस बार तमीम ने इस फ्री हिट का पूरी फायदा उठाते हुए चौका जड़ा-
- पांड्या ने छठी गेंद फेंकी और इस पर तमीम ने एक रन लिया. पांड्या के इस ओवर में 14 रन बने लेकिन एक बार बोल्ड और एक बार कैच आउट होने पर भी खिलाड़ी आउट नहीं हुआ.
पांड्या के इस ओवर के बाद सोशल मीडिया पर उनकी जमकर खिंचाई की गई. किसी पांड्या की जगह केदार जाधव को गेंद थमाने की सलाह दी तो किसी ने तमीम को पांड्या को थैंक्स कहने को कहा.
Jadhav should be promoted from part time bowler to full time bowler. Opposite for Hardik Pandya.
— Keh Ke Peheno (@coolfunnytshirt) June 15, 2017
Hardik Pandya ke over aur Engineering khatam karwane main bohot mehnat lagti hai#indvban #CT2017
— Anirudh (@ani_rudh7) June 15, 2017
If the Indian think tank still believes Hardik Pandya ll be their 5th bowler on a regular basis,they are living in a fools paradise #INDvBAN
— Ramachandra M (@nanuramu) June 15, 2017
ट्विटर पर चर्चा करने वालों ने शायद सही आंका होगा तभी 28वें ओवर में तमीम इकबाल का विकेट केदार जाधव ने लिया. लेकिन तब तक तमीम 70 रन मार चुके थे और टीम का स्कोर 154 तक पहुंचा चुके थे.