भारतीय महिला हॉकी टीम की गोलकीपर जीके सविता व् जापान में खेले जाने वाले महिला एशिया कप-2017 में चीन के खिलाफ खेले गए मैच में अपने 150वें अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने की उपलब्धि हासिल की.
Trending Photos
काकामिगाहारा : अपने 150 अंतरराष्ट्रीय मैच में आपकी टीम आपको जीत का तोहफा दे दे ता खुशी दुगनी हो जाती है ऐसा ही कुछ हुआ. भारतीय महिला हॉकी टीम की गोलकीपर जीके सविता के साथ. मौका था जापान में खेले जाने वाले महिला एशिया कप-2017 का जब सोमवार को चीन के खिलाफ खेले गए मैच में उन्होंने अपने 150वें अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने की उपलब्धि हासिल की. इस मौके पर हॉकी इंडिया (एचआई) ने सविता को बधाई भी दी.
भारतीय टीम ने चीन के खिलाफ खेले गए मैच में 4-1 से जीत हासिल की. सविता ने 2009 में डर्बन में खेले गए स्पार कप फोर नेशन्स टूर्नामेंट के जरिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पदार्पण किया था. इतने वर्षो में अपने अच्छे प्रदर्शन के दम पर सविता ने मुख्य टीम में एक अहम खिलाड़ी के रूप में अपनी जगह बनाई है.
इसे भी पढ़ें : सिंगापुर को हराने के बाद महिला हॉकी एशिया कप में भारत ने चीन को भी हराया
इस साल कनाडा में आयोजित हुए हॉकी वर्ल्ड लीग राउंड-2 में सविता को टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर के पुरस्कार से नवाजा गया था.
Congratulations to the Indian Women’s Team’s dependable GK Savita on completing 150 International caps on 30th Oct! #IndiaKaGame pic.twitter.com/d4ceCwOn2x
— Hockey India (@TheHockeyIndia) October 30, 2017
इसके अलावा, वह पिछले साल महिला एशिया चैम्पियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा भी थीं.
इसे भी पढ़ें : भारतीय महिला हाकी टीम ने की एशिया कप में धमाकेदार शुरुआत
हरियाणा निवासी 27 वर्षीय खिलाड़ी सविता 2016 में आयोजित हुए रियो ओलम्पिक खेलों में भारतीय टीम का हिस्सा थीं. 150वां अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने पर सविता को बधाई देते हुए अपने एक बयान में हॉकी इंडिया के महासचिव मोहम्मद मुश्ताक अहमद ने कहा, "सविता एक आदर्श रही हैं और इसके साथ ही वह इतने वर्षो में विकास कर रही भारतीय टीम का हिस्सा भी रही हैं. उनका प्रदर्शन प्रेरणादायक है और मैं उन्हें इस उपलब्धि के लिए बधाई देता हूं. इसके साथ ही मैं उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी देना चाहता हूं."
इनपुट आईएएनएस