भारतीय महिला हाकी टीम ने की एशिया कप में धमाकेदार शुरुआत
Advertisement
trendingNow1348452

भारतीय महिला हाकी टीम ने की एशिया कप में धमाकेदार शुरुआत

जापान में हो रहे महिला एशिया हॉकी कप में भारतीय महिलाओं ने पहले मैच में सिंगापुर को 10-0 से मात देकर  की शानदार शुरुआत की है. भारतीय महिलाओं ने शानदार टीम वर्क दिखाया. टीम की सात खिलाड़ियों ने मिलकर कुल 10 गोल किए. अगला मुकाबला चीन से है जो तगड़ी टीम मानी जा रही है.

भारतीय महिला हाकी टीम की एशिया कप में सिंगापुर से 10-0 की बड़ी जीत से शुरूआत (फाइल फोटो)

काकामिगाहारा : यह महीना भारतीय हाकी के लिए काफी व्यस्त रहा,एक तरफ भारतीय पुरूष टीम ने देश को एशिया कप जीत कर दिवाली का तोहफा दिया  लेकिन जूनियर पुरूष टीम मलेशिया में जोहोर कप के फाइनल में आने से चूक गई. अब भारतीय महिला हॉकी ने जापान से अच्छी खबर दी है भारतीय महिलाओं ने पहले मैच में सिंगापुर को मात देकर महिला एशिया हॉकी कप की शानदार शुरुआत की है. भारत ने शनिवार को खेले गए टूर्नामेंट के पूल-ए में अपने पहले मैच में सिंगापुर को 10-0 से करारी मात दी. इस मैच में नवनीत कौर, नवजोत कौर और कप्तान रानी ने दो-दो गोल किए नवनीत ने तीसरे ही मिनट में गोल कर भारतीय टीम का खाता खोला. इसके बाद रानी ने (15वें मिनट) पहले क्वार्टर की समाप्ति के अंतिम पल में गोल कर टीम को 2-0 से बढ़त दी.

  1. अपने पहले मैच में महिलाओं ने सिंगापुर को 10-0 से हराया अब अगला मुकावला चीन से जो मलेशिया को हरा चुकी है पूरी भारतीय टीम के कुल सात खिलाड़ियों ने किए गोल

सिंगापुर टीम इस मैच में संघर्ष कर रही थी, लेकिन उसे इसका फल नहीं मिल रहा था. भारतीय टीम ने मैच पर अपना दबदबा बनाए रखते हुए रानी और लालरेमीसियामी की ओर से 18वें मिनट में दागे गए दो और गोल के दम पर  सिंगापुर के खिलाफ 4-0 की बढ़त हासिल की. दीप ग्रेस एक्का ने 25वें मिनट और नवजोत कौर ने 30वें मिनट में गोल कर भारत को सिंगापुर के खिलाफ 6-0 से बढ़त दी. तीसरे क्वार्टर में पहुंची भारतीय टीम ने गोल दागने का सिलसिला नहीं छोड़ा.

यह भी देखें :  हॉकी: देश लौटने पर एशिया कप विजेता भारतीय टीम का भव्य स्वागत

गुरजीत कौर और नवनीत ने 41वें मिनट में ही दो गोल दागे. इसके बाद 45वें मिनट में सोनिका ने गोल किया, जिसके तहत भारत ने 9-0 से बढ़त ली. चौथा क्वार्टर भी भारतीय टीम के नाम रहा. नवजोत की ओर से 50वें मिनट में किए गए 10वें गोल के साथ ही भारतीय टीम ने सिंगापुर के खिलाफ 10-0 से जीत हासिल की. भारतीय टीम का सामना अब पूल-ए में चीन की टीम से होगा. चीन ने टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में मलेशिया को 5-4 से मात दी.

इनपुट आइएएनएस

Trending news