राहुल द्रविड़ के 'स्टूडेंट' पर IPL नीलामी में नोटों की बरसात, एक्सपर्ट कहते हैं इसे अगला धोनी
Advertisement
trendingNow1368436

राहुल द्रविड़ के 'स्टूडेंट' पर IPL नीलामी में नोटों की बरसात, एक्सपर्ट कहते हैं इसे अगला धोनी

 आईपीएल नीलामी (IPL Auction 2018) में युवा विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन पर नोटों की बरसात हुई है.

संजू सैमसन, राहुल द्रविड़ और महेंद्र सिंह धोनी.

नई दिल्ली: आईपीएल नीलामी (IPL Auction 2018) में युवा विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन पर नोटों की बरसात हुई है. राजस्थान रॉयल्स ने 8 करोड़ की बोली लगाकर संजू सैमसन को अपनी टीम में शामिल किया है. 23 वर्षीय इस युवा क्रिेकेटर की प्रतिभा को देखकर क्रिकेट एक्सपर्ट इन्हें भविष्य का महेंद्र सिंह धोनी बताते हैं. हालांकि ये तो सैमसन की परफॉर्मेंस पर निर्भर करेगा कि वे एक्सपर्ट की राय पर कितना खरा उतर पाते हैं. संजू सैमसन अब तक IPL में राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से खेल चुके हैं.

  1. युवा बल्लेबाज संजू सैमसन IPL नीलामी में 8 करोड़ में बिके
  2. राहुल द्रविड़ ने संजू सैमसन को दी है ट्रेनिंग
  3. प्रतिभाशाली संजू सैमसन को धोनी का उत्तराधिकारी माना जाता है

राहुल द्रविड़ ने क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद युवा क्रिकेटरों को ट्रेनिंग देना शुरू किया था. इसी दौरान उन्होंने संजू सैमसन को वर्ल्ड क्लास बैट्समैन के रूप में तैयार किया था. द्रविड़ ने राजस्थान टीम की कप्तानी करते हुए संजू बल्लेबाजी के कई टिप्स दिए थे. इसके बाद दिल्ली डेयरडेविल्स का मेंटर बनने के बाद द्रविड़ ने यहां भी संजू के साथ काफी मेहनत की थी. इसके परिणाम स्वरूप संजू सैमसन ने IPL 2017 में पहला शतक जमाया था. संजू सैमसन ने दिल्ली की ओर से खेलते हुए 102 रनों की पारी खेलकर अपनी काबलियत साबित की थी.

ये भी पढ़ें: IPL नीलामी में 'पांडे जी' का जलवा, कीमत सुनकर दंग हर जाएंगे आप

संजू सैमसन ने 66 IPL मैचों में 25 की औसत से 1426 रन बनाए हैं. इसमें उन्होंने एक शतक और 7 अर्धशतक भी जमाए हैं. इनका स्ट्राइक रेट भी 124 है. जहां तक विकेटकीपिंग का सवाल है तो संजू सैमसन ने 34 कैच पकड़े हैं और 3 खिलाड़ियों को स्टंप भी किया है.

fallback
IPL 2018 auction: युवा विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को खाने का काफी शौक है. तस्वीर साभार: संजू सैमसन के फेसबुक पेज से

ये भी पढ़ें: गौतम गंभीर की 'घर वापसी', KKR को दिलाया 'IPL ताज' फिर भी जूही चावला नहीं हुईं इंप्रेस

संजू का लंबे समय तक खराब फॉर्म का समय रहा हो या अनुशासनहीनता के चलते उनपर हुई कार्रवाई, राहुल हमेशा उनके साथ बने रहे. संजू सैमसन ने पिछले आइपीएल में दिल्ली के लिए केवल 291 रन बनाए, इसके बावजूद वह उन तीन खिलाड़ियों में शामिल थे जो आइपीएल में सारे मैच खेले थे. यह भी द्रविड़ के चलते ही संभव हो सका.

ये भी पढ़ें: धोनी का 'दुलारा' है ये बैट्समैन, इसकी खातिर सहवाग की टीम ने खर्च कर डाले 11 करोड़

राहुल द्रविड़ ने कुछ समय पहले ही कहा था कि उनके पास चार ऐसे खिलाड़ी हैं जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किसी भी फॉर्मैट में खेल सकते हैं. इनमें जरूर वह संजू सैमसन को शामिल करना चाहेंगे. राहुल के अलावा एक और पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने संजू के खेल को निखारने का काम किया है. यह क्रिकेटर हैं पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज किरन मोरे. संजू ने मोरे के साथ राष्ट्रीय विकेटकीपिंग कैंप में समय बिताया था.

Trending news