IPL 2018: मैच से पहले ही मुंबई के लिए सामने आया कुंबले का 'डर'
Advertisement
trendingNow1388357

IPL 2018: मैच से पहले ही मुंबई के लिए सामने आया कुंबले का 'डर'

चेन्नई टीम में इस बार मशहूर स्पिनर हरभजन सिंह शामिल हैं, जो इससे पहले 10 साल तक मुंबई की टीम में रहे हैं.

हरभजन सिंह आईपीएल 2018 में चेन्नई के साथ जुड़ गए हैं (PIC : IANS)

मुंबई: दो साल के निलंबन के बाद वापसी कर रही दो बार की विजेता टीम चेन्नई आज (7 अप्रैल) यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पहले मुकाबले में गत विजेता मुंबई से भिड़ेगीं. वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले इस मैच में दर्शकों के भारी तादाद में पहुंचने की संभावना है. एक औपचारिक उद्घाटन समारोह से इस टी-20 लीग का आगाज होगा. रोहित शर्मा के नेतृत्व में मुंबई सितारों के लिए सजी चेन्नई की टीम की चुनौती आसान नहीं होगी, जिसका नेतृत्व करिश्माई कप्तान महेंद्र सिंह धोनी कर रहे हैं. चेन्नई और राजस्थान पर दो साल (2016, 2017 के आईपीएल) के लिए प्रतिबंध लगाए गए थे.

  1. 7 अप्रैल से होगा आईपीएल 2018 का आगाज 
  2. पहला मैच मुंबई-चेन्नई के बीच में खेला जाएगा
  3. आखिरी मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा

मेहमान टीम अपनी धुर विरोधी टीम के खिलाफ मैच से आईपीएल की शानदार शुरूआत करना चाहेगी. चेन्नई टीम में इस बार मशहूर स्पिनर हरभजन सिंह शामिल हैं, जो इससे पहले 10 साल तक मुंबई की टीम में रहे हैं. ऐसे में अनिल कुंबले का मानना है कि मुंबई को ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह की कमी खलेगी जो अब चेन्नई से जुड़ चुके हैं और उन्होंने कहा कि अब आईपीएल11 में गत चैम्पियन टीम के स्पिन विभाग की अगुवाई की जिम्मेदारी आल राउंडर क्रुणाल पांड्या के कंधों पर होगी.

हरभजन इंडियन प्रीमियर लीग शुरू होने के बाद से ही मुंबई के लिए खेलते थे, लेकिन इस सत्र में वह चेन्नई की ओर से खेलेंगे. मुंबई का सामना वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल के शुरुआती मुकाबले में दो बार की चैम्पियन चेन्नई से होगा.

VIDEO : चेन्नई के रंग में धोनी का ये अंदाज देखकर दीवाने हो जाएंगे आप

टीम मेंटर कुंबले ने स्टार स्पोर्ट्स सलेक्ट के‘ द डगआउट प्रोग्राम’ में बातचीत के दौरान कहा, ‘‘मुंबई को निश्चित रूप से स्पिनर के तौर पर हरभजन सिंह की कमी खलेगी. क्रुणाल पांड्या सचमुच काफी अच्छे आल राउंडर हें, लेकिन उन्हें अब स्पिनरों की अगुवाई की जिम्मेदारी लेनी होगी.’’ 

fallback

उन्होंने कहा, ‘‘उनके पास लेग स्पिनर के तौर पर राहुल चाहर हैं, लेकिन यह युवा इतना लोकप्रिय नहीं है. उन चार ओवरों में भज्जी जैसे खिलाड़ी का अनुभव और बल्ले से भी उनके जैसा प्रदर्शन, काफी कुछ मायने रखता है.’’ 

कुंबले ने कहा, ‘‘लेकिन उन्होंने इन पहलुओं को ढकने का प्रयास किया है. मुंबई के पास मुस्तफिजुर रहमान हैं ताकि अंतिम ओवरों में गेंदबाजी में वह भूमिका निभा सके. उनके पास जसप्रीत बुमराह है जिन्होंने काफी अच्छा सुधार किया है, वह टीम के लिए अहम गेंदबाज हैं.’’ 

fallbackfallback 

 

बता दें कि मुंबई अपने कप्तान रोहित पर निर्भर करेगी, जिन्होंने अपने बल्लेबाजी क्रम का अब तक खुलासा नहीं किया है, लेकिन उनकी भूमिका महत्वपूर्ण होगी.  रोहित साबित कर चुके हैं कि जब वह लय में होते हैं तो सीमित ओवर के प्रारूप में उन्हें कोई रोक नहीं सकता और वह अपना एवं अपनी टीम का आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए पहले मुकाबले में एक बड़ी पारी खेलने की उम्मीद कर रहे होंगे.

Trending news