RR vs RCB: विराट की टीम से हो गई ये बड़ी गलती, फाइनल में पहुंचना हो जाएगा मुश्किल!
Advertisement
trendingNow11695664

RR vs RCB: विराट की टीम से हो गई ये बड़ी गलती, फाइनल में पहुंचना हो जाएगा मुश्किल!

RR vs RCB Playing 11: जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RR vs RCB) के बीच आईपीएल-2023 का 60वां मैच जारी है. इस मुकाबले में आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया.

RR vs RCB: विराट की टीम से हो गई ये बड़ी गलती, फाइनल में पहुंचना हो जाएगा मुश्किल!

Rajasthan Royal vs Royal Challengers Bangalore, Playing 11: पूर्व चैंपियन राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RR vs RCB) के बीच आईपीएल-2023 का 60वां मैच जयपुर में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. हालांकि प्लेइंग-11 चुनने में एक गलती हो गई.

टॉस जीतकर ये बोले कप्तान डुप्लेसी

आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी. उन्होंने कहा, 'हम पहले बल्लेबाजी करेंगे. परिस्थितियां उसी के पक्ष में हो सकती हैं, एक सूखे विकेट की तरह दिखता है. यहां से आगे के लिए हमारे पास बहुत स्पष्ट है कि हमें बेहतर करना होगा, रणनीतियों पर अमल करने की जरूरत है. जीत महत्वपूर्ण है, नेट रन रेट ऐसी चीज नहीं है जिसके बारे में हम अभी चिंता कर सकते हैं.' उन्होंने कहा कि टीम में 2 बदलाव हैं- जोश हेजलवुड की जगह वेन पार्नेल और हसरंगा की जगह माइकल ब्रैसवेल को शामिल किया गया है.

जम्पा को मिली जगह

राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने कहा, 'हम भी टॉस जीतते तो पहले बल्लेबाजी करते. दबाव है, हम इसे सेमीफाइनल की तरह मान रहे हैं. टूर्नामेंट के दौरान खिलाड़ियों को कुछ दिक्कतें होती हैं, लेकिन सपोर्ट स्टाफ ने इसे मैनेज करने में अच्छा काम किया है. आज के लिए एक बदलाव है- एडम जम्पा को ट्रेंट बोल्ट की जगह टीम में शामिल किया गया है.'

फ्लॉप रहा था ये खिलाड़ी, फिर भी किया शामिल

न्यूजीलैंड के लिए खेलने वाले माइकल ब्रैसवेल को इससे  पहले मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ मुकाबलों के लिए टीम में शामिल किया गया था. तब उन्होंने दोनों मैचों में कुल 2 विकेट लिए. केकेआर के खिलाफ तो उन्होंने 34 रन लुटाए थे. अब फाफ डुप्लेसी की टीम के लिए वैसे भी प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए हर मैच में जीत दर्ज करना जरूरी है. ऐसे में प्लेइंग-11 में सतर्कता बरतना बेहद जरूरी है.

राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग-11): यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), जो रूट, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमेयर, रविचंद्रन अश्विन, एडम जम्पा, संदीप शर्मा, केएम आसिफ और युजवेंद्र चहल.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (प्लेइंग-11): विराट कोहली, फाफ डुप्लेसी (कप्तान), अनुज रावत, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), माइकल ब्रैसवेल, वेन पार्नेल, कर्ण शर्मा, हर्षल पटेल और मोहम्मद सिराज

जरूर पढ़ें

दिल्ली की उम्मीदें ध्वस्त, प्रभसिमरन और हरप्रीत के दम पर पंजाब की शानदार जीत
क्रिकेट फैंस के लिए बुरी खबर, चोट के चलते लंबे समय तक मैदान से बाहर रहेगा ये खिलाड़ी

 

Trending news