Trending Photos
Rohit Sharma Wicket, PBKS vs MI : धुरंधर ओपनर रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन (IPL-2023) का 46वां मैच पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलने उतरी. मोहाली में इस मुकाबले में रोहित ने टॉस जीता और पंजाब को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. पंजाब ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 214 रन बनाए जिससे मुंबई को 215 रनों का बड़ा लक्ष्य मिला. रोहित इस मैच में 'डबल' धवन की चाल में फंस गए.
लिविंगस्टोन की शानदार पारी
आईएस बिंद्रा स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी को उतरी पंजाब टीम ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 214 रन बनाए. लियाम लिविंगस्टोन ने कमाल का प्रदर्शन किया. उन्होंने 42 गेंदों पर 7 चौके और 4 छक्के लगाकर 82 रन बनाए और नाबाद लौटे. विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा ने 27 गेंदों पर 49 रन की नाबाद पारी खेली. दोनों ने मिलकर 119 रनों की अविजित साझेदारी की. मुंबई के लिए स्पिनर पीयूष चावला ने 29 रन देकर 2 विकेट लिए जबकि जोफ्रा आर्चर को एक विकेट मिला.
'डबल' धवन की चाल में फंसे रोहित
215 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई टीम को शुरुआती झटका पहले ही ओवर में लग गया. पंजाब के कप्तान शिखर धवन ने पारी के पहले ओवर के लिए गेंद ऋषि धवन को थमाई. ऋषि ने तीसरी ही गेंद पर रोहित (0) को मैथ्यू शॉर्ट के हाथों कैच करा दिया. इस गेंद को रोहित ऑफ साइड में खेलना चाहते थे लेकिन टॉप एज लेते हुए थर्ड मैन की तरफ गई, जहां शॉर्ट ने कैच लेने में कोई गलती नहीं की. रोहित खाता खोले बिना पवेलियन लौट गए.
ग्रीन भी नहीं बना पाए बड़ा स्कोर
मुंबई टीम को दूसरा झटका कैमरन ग्रीन (23) के रूप में लगा. ग्रीन ने ईशान किशन के साथ 54 रनों की साझेदारी की. ग्रीन को नाथन एलिस ने पारी के छठे ओवर की अंतिम गेंद पर पवेलियन भेजा. उन्होंने 18 गेंदों पर 4 चौकों की मदद से 23 रनों का योगदान दिया.
ये भी पढ़ें