कड़कड़ाती ठंड में हॉकी खिलाड़ियों को कंबल तक नहीं दिए, मीडिया में खबर के बाद किए गए इंतजाम
Advertisement
trendingNow1364147

कड़कड़ाती ठंड में हॉकी खिलाड़ियों को कंबल तक नहीं दिए, मीडिया में खबर के बाद किए गए इंतजाम

 राष्ट्रीय खेल हॉकी खिलाड़ियों के साथ देश में किस तरह का व्यवहार किया जा रहा है, इसकी बानगी मणिपुर की राजधानी इंफाल में देखने को मिला.

मीडिया में खबर आने के बाद हॉकी खिलाड़ियों को बिसतर और कंबल मिले. तस्वीर साभार: ANI

नई दिल्ली: राष्ट्रीय खेल हॉकी खिलाड़ियों के साथ देश में किस तरह का व्यवहार किया गया, इसकी बानगी मणिपुर की राजधानी इंफाल में देखने को मिला. राष्ट्रीय हॉकी चैंपियनशिप (बी डिविजन) के लिए इंफाल पहुंची नेशनल हॉकी टीम के लिए इस भारी ठंढ में कंबल तक के इंतजाम नहीं किए गए हैं. न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक हॉकी खिलाड़ी जमीन पर गद्दे बिछाकर सोने के लिए मजबूर हैं. खिलाड़ियों का जहां ठहराया गया है वहां का टॉयलेट भी काफी गंदा है. जिस जगह पर खिलाड़ियों को ठहराया गया है उस जगह खिलाड़ियों में दरवाजे तक नहीं हैं, जिसके चलते उन्हें सर्द हवाओं का सामना करना पड़ रहा है.

fallback
मणिपुर की राजधानी इंफाल में हॉकी खिलाड़ियों के लिए कुछ इस तरह के इंतजाम किए गए थे.

खिलाड़ियों का कहना है कि उनके खाने का भी पर्याप्त इंतजाम नहीं है. उनके सामने ठंढा खाना और ठंढा पानी परोसा जा रहा है. इतनी असुविधा के बाद भी अधिकारियों का कहना है कि उनकी ओर से सभी इंतजाम किए गए हैं और जो भी सुविधाएं दी गई हैं वह अच्छी हैं. 

ये भी पढ़ें: क्रिकेट के मैदान से दूर महेंद्र सिंह धोनी बॉलीवुड में करेंगे नई पारी की शुरुआत!

मणिपुर, स्पोर्ट्स डायरेक्टर प्रवीण सिंह का कहना है, ‘मणिपुर सरकार ने इस टूर्नामेंट के लिए सभी जरूरी इंतजाम किए हैं. जब खिलाड़ी यहां आए थे तब उन्होंने हॉस्टल में उपयोग में नहीं आने वाला इलाका देखा और सोचा कि यह उनके इस्तेमाल के लिए है. समस्या का समाधान उस वक्त हो गया जब उन्होंने अपने कमरे देखे. हमने खिलाड़ियों को हीटर, कंबल, कार्पेट, चादर जैसी सारी सुविधाएं दी हैं. सभी खिलाड़ी आराम से रह रहे हैं.’ 

fallback
मीडिया में खबर आने के बाद हॉकी खिलाड़ियों को कंबल मिले. तस्वीर साभार: ANI

मीडिया में यह मामला तूल पकड़ने पर हॉकी इंडिया की सीईओ एलीना नॉर्मन ने मौके का जायजा लिया. साथ ही कहा कि हॉकी खिलाड़ियों को हुई असुविधा के लिए वे खेद जताते हैं और सभी परेशानियों को दूर करने की कोशिश की जा रही है. आखिरकार खिलाड़ियों के लिए कंबल और पर्याप्त बिस्तर के इंतजाम किए गए.

Trending news