मोहाली पिच को अधिक तवज्जो देने के लिये मीडिया पर बरसे अश्विन
Advertisement
trendingNow1275141

मोहाली पिच को अधिक तवज्जो देने के लिये मीडिया पर बरसे अश्विन

भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने मीडिया के पहले टेस्ट मैच के लिये तैयार की गयी पिच को बहुत अधिक तवज्जो देने को बकवास करार दिया और कहा कि अधिकतर बल्लेबाज खराब शॉट खेलकर ऑउट हुए। भारतीय टीम पहली पारी में 201 रन पर ऑउट हो गयी थी। अश्विन ने इसके बाद 13वीं बार पारी में पांच विकेट लिये और भारत को पहली पारी में 17 रन की बढ़त दिलायी। 

मोहाली पिच को अधिक तवज्जो देने के लिये मीडिया पर बरसे अश्विन

मोहाली : भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने मीडिया के पहले टेस्ट मैच के लिये तैयार की गयी पिच को बहुत अधिक तवज्जो देने को बकवास करार दिया और कहा कि अधिकतर बल्लेबाज खराब शॉट खेलकर ऑउट हुए। भारतीय टीम पहली पारी में 201 रन पर ऑउट हो गयी थी। अश्विन ने इसके बाद 13वीं बार पारी में पांच विकेट लिये और भारत को पहली पारी में 17 रन की बढ़त दिलायी। 

अश्विन ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद पत्रकारों से कहा, ‘ईमानदारी से कहूं कि वह बल्लेबाजी होती है जिससे पता चलता है कि विकेट कैसा है। मैं नहीं जानता कि किसी भारतीय पत्रकार को जोहानिसबर्ग, पोर्ट एलिजाबेथ के क्यूरेटर का नाम पता होगा लेकिन यहां हम दलजीत सिंह को बलि का बकरा बनाने में लगे हैं।’ उन्होंने कहा, ‘दक्षिण अफ्रीका में जाकर कोई भी यह नहीं कहता कि विकेट हरा है। नीचे की घास कम हरी है और इस तरह की बातें नहीं करता। मैंने ऐसा कोई बयान नहीं सुना है। लेकिन दुर्भाग्य से यहां पहले दिन ही मेरे कुछ अच्छे दोस्त आये और कहा कि विकेट थोड़ा सूखा हुआ है। हम लंबे समय से मोहाली में खेलते रहे हैं और जानते हैं कि यहां के विकेट का मिजाज कैसा है।’ 

अश्विन ने कहा, ‘पहली पारी में अपने बल्लेबाजों के कुछ शाट से मुझे बहुत हैरानी हुई। लेकिन इस बात को एक तरफ रख दिया जाए तो मुझे लगता है कि हाशिम अमला को की गयी गेंद बहुत अच्छी थी। एल्गर को मैंने बल्लेबाजी करते हुए देखा है। मैंने कल रात यूट्यूब पर उसकी बल्लेबाजी देखी। उसने जोहानिसबर्ग में इस तरह के शॉट काफी खेले हैं। मैं उसे बताना चाह रहा था कि यह जोहानिसबर्ग नहीं है। मैं समझ गया कि वह इस तरह का शॉट (स्लॉग शाट) खेलेगा।’ 

Trending news