गेंदबाजी कोच ने कहा- 'टीम से बाहर होने पर सुधर गये जड़ेजा'
Advertisement
trendingNow1275913

गेंदबाजी कोच ने कहा- 'टीम से बाहर होने पर सुधर गये जड़ेजा'

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करने वाले रवींद्र जड़ेजा को लेकर भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच भरत अरुण का मानना है कि राष्ट्रीय टीम से कुछ महीने के लिये बाहर होने पर उन्होंने अपने खेल में सुधार किया है।

गेंदबाजी कोच ने कहा- 'टीम से बाहर होने पर सुधर गये जड़ेजा'

बेंगलुरू : दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करने वाले रवींद्र जड़ेजा को लेकर भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच भरत अरुण का मानना है कि राष्ट्रीय टीम से कुछ महीने के लिये बाहर होने पर उन्होंने अपने खेल में सुधार किया है।

उन्होंने कहा, 'बाएं हाथ के स्पिनर रविंद्र जड़ेजा को अपने खेल को समझने और उसमें सुधार करने का मौका मिला जिसका अब उन्हें फायदा मिल रहा है। जड़ेजा ने अब तक टीम के लीड स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का अच्छा साथ दिया है। इन दोनों ने अब तक दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 12-12 विकेट लिये हैं।' 

अरुण ने दूसरे दिन का खेल बारिश की भेंट चढ़ जाने के बाद संवाददाताओं से कहा, 'मेरा मानना है कि उसे यह जानने के लिये समय मिला कि उसे किन विभागों में सुधार करना है। रणजी ट्रॉफी में उसके प्रदर्शन से भी उसका काफी आत्मविश्वास बढ़ा।' उन्होंने कहा, 'इसके साथ ही जड़ेजा हमारा बैंकर गेंदबाज है। आप किसी भी प्रारूप में खेलो चाहे वह टेस्ट हो या वनडे। वह अपने फायदे के लिये अपने मजबूत पक्षों का उपयोग करना जानता है।' 

साथ ही कोच ने कहा कि भुवनेश्वर कुमार को गेंद अधिक स्विंग कराने की जरूरत है, हालांकि उन्हें खुशी है कि वह पहले की तुलना में अधिक तेजी से गेंद कर रहे हैं। अरुण ने रणजी ट्रॉफी खेलने के लिये भेजे गये उत्तर प्रदेश के तेज गेंदबाज के बारे में कहा, 'भुवनेश्वर कुमार की बात करें तो वह 140 किमी से अधिक की रफ्तार से गेंद कर सकता है और उसे स्विंग भी करा सकता है। भुवी का मजबूत पक्ष उसकी स्विंग है। उसने अपनी तेजी कुछ बढ़ाई है लेकिन उसे लगातार अधिक स्विंग करने की जरूरत है और लगातार काम करने से वह इसमें सफल भी हो जाएगा।' 

Trending news