यह सब इतना मजेदार था कि देखने वाले हंस-हंस कर लोटपोट हो गए. आप भी इस वीडियो को देखिए और खुलकर हंसिए.
Trending Photos
नई दिल्ली: साढ़े सात फुट की लम्बाई वाले दलीप सिंह राना यानी 'द ग्रेट खली' का अंदाज बेहद निराला है. वह जालंधर में अपनी खुद की एक रेसलिंग एकेडमी चलाते हैं. हाल ही में बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद खली की रेसलिंग में पहुंचे थे. एकेडमी में पहुंचकर सोनू ने रेसलरों की ट्रेनिंग के बारे में जानकारी ली. सोनू ने एकेडमी में खली और पहलवानों के साथ काफी वक्त बिताया और एकेडमी के रेसलरों ने प्रदर्शनी मैच में भी हिस्सा लिया.
इस दौरान सोनू ने कहा कि वह फिल्म प्रोडक्शन में रहे हैं. वह ग्रेट खली को लेकर फिल्म बनाना चाहेंगे. वहीं, इस ऑफर पर ग्रेट खली भी काफी खुश हुए. खली ने कहा, ऐसा है तो मुझे आज से रेसलर नहीं बल्कि ग्रेट खली हीरो कहें.
VIDEO : भारत की महिला पहलवान कविता देवी ने WWE में रचा इतिहास
इस दौरान एक प्रदर्शनी मैच में सोनू ने भी एक 'पाकिस्तानी पहलवान' से दो-दो हाथ किए और उसे धूल चटा दी. दरअसल, यह एक रोमांचक पल था. एक शख्स और बुर्का पहने एक महिला रिंग में पाकिस्तान का झंडा लेकर आए है.
रिंह में घुसते ही सोनू सूद ने पाकिस्तानी पहलवान का रूप धरे शख्स को जमकर धुना. इसके बाद उसे रिंग से बाहर फेंक दिया. इसके बाद बुर्का पहने महिला रिंग में घुसी और सोनू सूद से नाचने के लिए कहने लगी.
VIDEO : 10 साल बाद भारतीय रेसलर ने जीती WWE चैंपियनशिप, जिंदर महल ने रैंडी ऑर्टन को हराया
सोनू सूद ने इस महिला के साथ जमकर डांस किया. यह सब इतना मजेदार था कि देखने वाले हंस-हंस कर लोटपोट हो गए. आप भी इस वीडियो को देखिए और खुलकर हंसिए.
इस मौके पर खली ने कहा कि, पंजाब में रेसलिंग में अपार संभावनाएं हैं. उन्होंने इनसे रू-ब-रू कराने के लिए सोनू को आमंत्रित किया है.
बता दें कि एक दशक तक WWE यानी वर्ल्ड रेसलिंग इंटरटेनमेंट में भाग लेने के बाद खली अब रिटायर हो चुके हैं और भारतीयों को कुश्ती में तैयार करने का सपना रखते हैं.