Trending Photos
धर्मशालाः आस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने आज भारतीय टीम के सतर्कता के साथ आक्रामकता दिखाने के रवैये की तारीफ की जिससे उन्हें एक टेस्ट मैच की भिन्न परिस्थितियों को समझने में मदद मिली. स्मिथ ने चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला में भारत की 2-1 से जीत के बाद कहा, ‘‘उन्होंने कुछ अवसरों पर आक्रामक शैली का खेल दिखाया जबकि कई बार वे बेहद रक्षात्मक होकर खेले और मैंने भी उनसे यह सीखा. भारत में कुछ अवसरों पर आपको परिस्थितियों के हिसाब से खेलना होता है. ’’
हार के बाद स्टीव स्मिथ ने मांगी माफी, बोले- भावनाओं में बह गया था
उन्होंने चौथे टेस्ट मैच के समाप्त होने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘अगर आप दबाव बनाते हो और विकेट हासिल करते हो तो चीजें बहुत जल्दी घट सकती है. मैंने खेल की इन अलग अलग परिस्थितियों में खेलने और उनसे निबटने की सीख ली. उन्होंने इंतजार किया और जब परिस्थितियां उनके अनुकूल हुई तो वे हावी हो गये. मुझे लगता है कि उन्होंने इसी तरह से यह श्रृंखला नहीं खेली. ’’
धर्मशाला में शतकवीर स्मिथ ने रच दिया नया इतिहास, बनाए ये रिकॉर्ड
आस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में मुरली विजय ने जब टपकाये गये कैच को सही ठहराया तब स्मिथ ने उनको लेकर कड़ी टिप्पणी की और लगता है कि वह दौरे के दौरान अपने व्यवहार के लिये माफी मांगना चाहते हैं.
सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने स्मिथ
उन्होंने कहा, ‘‘कुछ अवसरों पर मैं अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख पाया और मैं इसके लिये माफी मांगता हूं. ’’ आस्ट्रेलियाई कप्तान हालांकि श्रृंखला में अपने प्रदर्शन से खुश दिखे. उन्होंने तीन शतकों की मदद से 499 रन बनाये. स्मिथ ने कहा, ‘‘इस श्रृंखला में मुझे अपने प्रदर्शन पर गर्व है. मैंने खुद के लिये उच्च मानदंड स्थापित किये थे और मैं अपने प्रदर्शन से आगे बढ़कर नेतृत्व करना चाहता था. ’
स्मिथ बोले-'भारत को भारत में हराना जिंदगी का सबसे सुखद क्षण होगा'
उनका मानना है कि निरंतर एक जैसा प्रदर्शन करने के लिये टीम को इस पर काम करना होगा. उन्होंने कहा, ‘‘हमने जैसा खेल दिखाया उससे हमने कुछ हासिल किया लेकिन कुछ अवसरों पर हमें कुछ अधिक समय तक बेहतर प्रदर्शन करने की जरूरत थे. हम थोड़ा अधिक निरंतर होना पड़ेगा. हमारे पास निश्चित तौर पर जीत के मौके थे और हमें भारत जैसी मजबूत टीम के खिलाफ इन अवसरों का पूरा फायदा उठाना चाहिए था. ’’ स्मिथ ने स्वीकार किया कि चौथे टेस्ट मैच में पहली पारी में एक विकेट पर 130 रन के स्कोर के बाद 300 रन पर आउट होना निराशाजनक रहा.
वीरू के घरेलू अवार्ड, हैंड्सकोंब को दी जूं कंघी तो स्मिथ को ट्यूबलाइट
उन्होंने कहा, ‘‘यह निराशाजनक रहा है कि हमने निरंतर विकेट गंवाये. एक विकेट पर 130 रन के बाद 300 रन पर आउट होना निराशाजनक है. हम उस समय मैच को अपनी तरफ मोड़ सकते थे और हमें 400 से 450 तक का स्कोर बनाना चाहिए था. इसके बाद स्थिति पूरी तरह से भिन्न होती. इसलिए यह निराशाजनक है कि हम अच्छी शुरूआत का फायदा नहीं उठा पाये. ’’