Asian Games: वर्षा गौतम ने बताया, ग्लैमरस नहीं तनावपूर्ण था सेलिंग रेस
Advertisement
trendingNow1441306

Asian Games: वर्षा गौतम ने बताया, ग्लैमरस नहीं तनावपूर्ण था सेलिंग रेस

20 वर्षीय वर्षा और 27 साल की श्वेता शेरवेगर ने महिलाओं की 49 एफ एक्स सेलिंग स्पर्धा में सिल्वर मेडल अपने नाम किया.

वर्षा गौतम और श्वेता शेरवेगर ने एशियन गेम्स की सेलिंग में सिल्वर मेडल अपने नाम किया. (PHOTO: Twitter)

जकार्ता: सेलिंग खिलाड़ी वर्षा गौतम ने यॉटिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया के रवैए से नाराज हो कर इस खेल को अलविदा कहने का मन बना लिया था लेकिन अदालत के फैसले और अपनी जीवटता से वह मुश्किल चुनौती से पार पाने के बाद एशियाई खेलों में रजत पदक जीतने में सफल रहीं.

बीस वर्षीय वर्षा और 27 साल की श्वेता शेरवेगर ने महिलाओं की 49 एफ एक्स सेलिंग स्पर्धा में सिल्वर मेडल अपने नाम किया. भारतीय जोड़ी ने यहां इंडोनेशिया नेशनल सेलिंग सेंटर में 15 रेस के बाद कुल 40 का स्कोर किया. यॉटिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने इन खेलों के लिए वर्षा और श्वेता का चयन नहीं किया था लेकिन अदालत के फैसले के बाद ये जोड़ी इंडोनेशिया पहुंची.

वर्षा ने कहा, ‘‘ तीन महीने के लिए मेरे लिए स्थिति काफी तनावपूर्ण थी लेकिन सब्र का फल मीठा रहा. काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला. काफी कुछ हुआ. मुझे 10 से ज्यादा बार ऐसा लगा की मैं मेरी मेहनत बेकार जाएगी लेकिन मैं हार नहीं मानी और इसे जारी रखा. यह ग्लैमरस रेस नहीं थी, काफी दबाव था.’’ वर्षा ने कहा कि आज हमारे हारने के आसार थे लेकिन हम एकाग्र रहे.

Trending news