2008 में वेस्टइंडीज-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच में ब्रेट ली ने शिवरायण चंद्रपॉल को जमैका में घातक गेंदबाजी से लगभग मार ही डाला था. हांलाकि शिवरायण चंद्रपॉल भाग्याशाली रहे.
Trending Photos
नई दिल्ली: 2008 में वेस्टइंडीज-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच में ब्रेट ली ने शिवरायण चंद्रपॉल को जमैका में घातक गेंदबाजी से लगभग मार ही डाला था. हांलाकि शिवरायण चंद्रपॉल भाग्याशाली रहे. लेकिन कई ऐसे क्रिकेटर हैं जो ऐसे मामले में उतने भाग्यशाली नहीं थे, क्रिकेट में घातक गेंदबाजी कोई नई बात नहीं हैं कई बार ऐसे मौके आए हैं.
VIDEO : ब्रेट ली के वो पांच खतरनाक बाउंसर, जब बल्लेबाजों को छोड़ना पड़ा था मैदान
लेकिन इसके चलते कई जानलेवा हादसे भी हुए हैं वहीं कई क्रिकेटर बुरी तरह से चोटिल भी हुए हैं.
देखें ऐसे कई हादसे--
ब्रेट ली इसके अलावा एक और कुख्यात घटना में शामिल थे जब उन्होंने 2004 में बार्डर-गावस्कर सीरीज़ के चौथे टेस्ट के दौरान राहुल द्रविड़ को जानलेवा बाउंसर में घायल कर दिया था.
( साभार- यू ट्यूब )