भारतीय टीम का प्रदर्शन इतना शानदार था कि उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में कोई भी मैच नहीं गंवाया.
Trending Photos
नई दिल्ली : भारतीय महिला हॉकी टीम ने जापान में एशिया कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए चैंपियन का खिताब अपने नाम किया. भारतीय टीम का प्रदर्शन इतना शानदार था कि उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में कोई भी मैच नहीं गंवाया. एक गजब संयोग ये भी रहा कि भारत महिला और पुरुष हॉकी दोनों में एशिया कप विजेता है. चीन को हराकर भारत ने 13 साल बाद ये खिताब अपने नाम किया. साथ ही अगले साल होने वाले विश्व कप के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है.
भारतीय टीम का प्रदर्शन इतना शानदार रहा. लेकिन भारतीय खेलप्रेमी इस टूर्नामेंट में महिलाओं के इस शानदार खेल को लाइव नहीं देख पाए. यही दुख इस महिला टीम की खिलाड़ियों को भी है. विजेता टीम का हिस्सा रहीं मोनिका मलिक ने इस जीत पर कहा, हमें इस पल पर गर्व हो रहा है. पहले मैंस टीम ने ये कारनामा किया, फिर हमारी टीम ने ये जीत हासिल की.
महिला हॉकी टीम ने जीता एशिया कप, कप्तान बोलीं- वर्ल्ड कप के लिए क्वॉलीफाई कर हो रही खुशी
मोनिका ने कहा, लेकिन हम थोड़े से निराश भी हैं. हमारे मैचों का लाइव प्रसारण नहीं किया गया, जैसा पुरषों को हॉकी मैच का किया गया था. उन्होंने कहा, हमारी टीम को भी वही दर्जा दिया जाना चाहिए, जो पुरुष हॉकी टीम को दिया गया है. खासकर हमारी हाल के परफॉर्मेंस देखकर.
राष्ट्रमंडल निशानेबाजी चैम्पियनशिप के अंत में सत्येंद्र को स्वर्ण, भारत ने 20 पदक जीते
मोनिका ने कहा, हम इस मुद्दे पर अपने कोच से बात करेंगे. हमारी रैंकिंग हर दिन के साथ सुधरती जा रही है. इसलिए हम भी वही दर्जा पाने के लायक हैं, जो पुरुष टीम को मिला हुआ है. टीम के दूसरे खिलाड़ियों का कहना है कि उनके मैच टीवी पर दिखने से उनके प्रदर्शन में और सुधार होगा. उन्होंने कहा, जितने ज्यादा लोग हमारा मैच देखेंगे, उतना ज्यादा सपोर्ट हमें मिलेगा. इससे हमारा प्रदर्शन ही सुधरेगा.
विराट कोहली से इंस्पायर होकर इस गोल्फर ने जीता खिताब
टीम की गोलकीपर सविता पूनिया का कहना है कि ये बड़े दुख की बात है कि हमारे मैचों का लाइव प्रसारण नहीं किया गया, लेकिन हम इन बातों का असर अपने प्रदर्शन पर नहीं पड़ने देंगे.