Trending Photos
नई दिल्ली : विश्व कप के पहले ही मैच में अर्धशतक जड़कर कप्तान मिताली राज ने वनडे क्रिकेट में महिला क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. मिताली राज ने लगातार सातवें मैच में ये अर्धशतक जमाया है.
महिला विश्व कप : वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने से पहले कुछ इस अंदाज में नजर आईं टीम इंडिया की 'कैप्टन कूल'
मिताली के पहले यह कारनामा महिला क्रिकेट के इतिहास में कोई अपने नाम नहीं कर पाया है.बेहतरीन फॉर्म में चल रही मिताली, विमेंस वनडे क्रिकेट के इतिहास में लगातार सात अर्द्धशतक लगाने वाली पहली महिला बल्लेबाज बन गई हैं. मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ 45वें ओवर की पांचवीं गेंद पर चौका लगाकार मिताली ने ये वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया है.
इस वर्ल्ड रिकॉर्ड को बनाने से पहले मिताली राज काफी शांत और चिल अंदाज में नजर आईं. नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने के लिए आने से पहले मिताली रिलेक्स मूड में एक किताब पढ़ती हुई नजर आईं.
#MithaliRaj - Queen of #WWC17 pic.twitter.com/F8GvP5oZJa
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 24, 2017
इसके बाद सोशल मीडिया पर मिताली की ये तस्वीर छा गई. मिताली ने अब इस वीडियो में खुलासा किया है कि वे वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने से पहले कौन सी किताब पढ़ रही थीं और क्यों उन्हें किताबें पढ़ना इतना पसंद है.
We caught up with @M_Raj03 to find out what she thinks about her #MithaliRaj emoji and what she was reading before going in to bat today! pic.twitter.com/2bORKDtYdf
— ICC (@ICC) June 24, 2017
बता दें कि प्लेयर ऑफ द मैच सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (90) तथा पूनम राउत (86) और कप्तान मिताली राज (71) की बेहतरीन अर्धशतकीय पारियों के बाद गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने शानिवार को मेजबान इंग्लैंड को 35 रनों से मात देते हुए टूर्नामेंट का विजयी आगाज किया है.
भारत ने निर्धारित 50 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 281 रन बनाए थे, जिसके बाद 282 रनों के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य को इंग्लैंड की टीम हासिल नहीं कर पाई और 47.3 ओवरों में 246 रनों पर ढेर हो गई.