राखी सावंत ने कई बार विदेशी महिला रेसलर को चिढ़ाया. विदेशी रेसलर राखी सावंत से बुरी तरह नाराज हो गई और रिंग में राखी को खूब पटक-पटक के मारा.
Trending Photos
नई दिल्ली: बॉलीवुड की 'कंट्रोवर्सी क्वीन' राखी सावंत एक बार फिर से सुर्खियों में हैं. इस बार राखी अपने किसी विवादित बयान या गाने की वजह से नहीं बल्कि रेसलिंग रिंग में फाइट की वजह से सुर्खियों में आ गई हैं. राखी सावंत ने रेसलिंग रिंग में एक विदेशी पहलवान को चैलेंज कर दिया, जिसके बाद राखी को अस्पताल जाना पड़ गया है. दरअसल, पंचकूला के ताऊ देवी लाल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में सीडब्ल्यूई के बैनर में एक आयोजन किया गया था. इस आयोजन में कई देसी-विदेशी रेस्लर्स ने हिस्सा लिया. इस इवेंट का प्रमोशन राखी सावंत और अर्शी खान ने भी किया. इस इवेंट में रविवार (11 नवंबर) को एक बिग फाइट का आयोजन हुआ.
इस इवेंट में पुरुष रेसलरों के साथ-साथ महिला रेसलरों के भी कई मुकाबले हुए हैं. एक ऐसे ही मुकाबले में एक विदेशी महिला पहलवान रोबेल ने चैलेंज किया कि, अगर किसी भारतीय महिला में दम है तो मुझसे फाइट करके दिखाए. बस इस विदेशी महिला रेसलर की ललकार सुनकर राखी सावंत रेसलिंग रिंग में जा पहुंची.
इसके बाद राखी सावंत ने रिंग में डांस करते हुए चैलेंज दिया कि अगर उस रेसलर में दम है तो वह उनके जैसा डांस करते दिखाए.
VIDEO : भारत की महिला पहलवान कविता देवी ने WWE में रचा इतिहास
इस दौरान राखी सावंत ने कई बार विदेशी महिला रेसलर को चिढ़ाया. विदेशी रेसलर राखी सावंत से बुरी तरह नाराज हो गई और रिंग में राखी को खूब पटक-पटक के मारा. रोबेल ने राखी सावंत की इतनी बुरी तरह से पिटाई की कि वह दर्द से कराहने लगी.
राखी से सीधे चला भी नहीं जा रहा था. उनके पेट और पीठ में काफी दर्द था, जिसके बाद राखी को अस्पताल पहुंचाया गया. अस्पताल में राखी का इलाज चल रहा है.
बता दें कि राखी सावंत रिंग में सपना चौधरी के साथ ठुमके भी लगा चुकी हैं. कुछ वक्त पहले सोशल मीडिया पर एक और वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें राखी सावंत, सपना चौधरी के साथ रेसलिंग रिंग में डांस कर रही थीं.
बता दें कि राखी सावंत पिछले कुछ वक्त से सुर्खियों में बनी हुई हैं. अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने जब नाना पाटेकर पर यौन शोषण का आरोप लगाया था. उस वक्त राखी सावंत नाना पाटेकर के बचाव में उतरी थीं और तनुश्री को भी काफी भला-बुरा कहा था.