Amazon Smart Glasses: प्रोडक्ट्स डिलावर करने के लिए देश में अमेजन का बड़ा नेटवर्क फैला है. इसके लिए हजारों डिलीवरी पार्टनर्स काम करते हैं. अब अमेजन डिलीवरी को और आसान बनाने के लिए स्मार्ट ग्लास लॉन्च कर सकता है. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं.
Trending Photos
Amazon Delivery: अमेजन एक ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म है, जिसका इस्तेमाल करोड़ों लोग ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए करते हैं. इस पर घर में इस्तेमाल होने वाली चीजें, पर्सनल केयर से लेयर तमाम तरह के प्रोडक्ट्स मिल जाते हैं. ऑर्डर करने के कुछ दिनों बाद आइटम यूजर के घर पर डिलीवर हो जाता है. प्रोडक्ट्स डिलावर करने के लिए देश में अमेजन का बड़ा नेटवर्क फैला है. इसके लिए हजारों डिलीवरी पार्टनर्स काम करते हैं. अब अमेजन डिलीवरी को और आसान बनाने के लिए स्मार्ट ग्लास लॉन्च कर सकता है. यह चश्मा खास अमेजन के डिलीवरी ड्राइवर्स के लिए होगा.
खबरों के मुताबिक अमेजन अपने डिलीवरी ड्राइवर्स के लिए स्मार्ट ग्लास पर काम कर रहा है. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक स्मार्ट ग्लास से डिलीवरी ड्राइवर्स को नेविगेशन में आसानी होगी और डिलीवरी की प्रक्रिया तेज हो जाएगी. इसका उद्देश्य डिलीवरी प्रोसेस को आसान बनाना है. हालांकि, यह प्रोजेक्टे अभी सार्वजनिक नहीं हुआ है, लेकिन अमेजन इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल डिलीवरी ऑपरेशंस को ऑप्टिमाइज करने और कस्टमर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए कर सकता है.
यह भी पढ़ें - Donald Trump की सुरक्षा में लगा Robotic Dog, चप्पे-चप्पे पर रखता है नजर, जानें कैसे करता है काम
कैसे काम करेंगे ये स्मार्ट ग्लास?
इन ग्लास पर एक छोटा सा स्क्रीन होगा, जिसपर ड्राइवर्स को रास्ते के बारे में जानकारी मिलेगी. ये ग्लास ड्राइवर्स को रियल-टाइम में दिशा-निर्देश देंगे, जिससे उन्हें फोन या अन्य डिवाइस देखने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इससे डिलीवरी का समय कम लगेगा, क्योंकि ड्राइवर्स को लिफ्ट में जाने या गेट पार करने के लिए कम समय लगेगा.इससे ड्राइवर्स को लोकेशन ढूंढने के लिए जीपीएस का इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. ड्राइवर्स हाथों का इस्तेमाल किए बिना ही नेविगेट कर पाएंगे, जिससे वे ज्यादा पैकेज डिलीवर कर सकेंगे.
यह भी पढ़ें - WhatsApp कॉल कैसे होती है रिकॉर्ड? क्या है प्रोसेस, ज्यादातर लोगों को नहीं पता होती ये Trick
Amazon क्यों ला रहा ये चश्मा?
अमेजन वॉलमार्ट जैसी कंपनियों से कड़ी प्रतिस्पर्धा कर रहा है. ई-कॉमर्स मार्केट में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए अमेज़न डिलीवरी कॉस्ट कम करना चाहता है. अमेजन लगातार अपने डिलीवरी नेटवर्क को बढ़ा रहा है ताकि UPS और FedEx जैसे कैरियर्स पर अपनी निर्भरता कम करना चाहता है. इसमें एयरलाइन, ट्रकिंग फ्लीट और वेयरहाउस शामिल हैं. इससे डिलीवरी तेज हो सकती है और लागत भी कम हो सकती है, खासकर जब शिपिंग की लागत लगातार बढ़ रही है. हालांकि, यह टेक्नोलॉजी अभी पूरी तरह से डेवलप नहीं हुई है.