ई-कॉमर्स वेबसाइट ईबे पर रिफर्बिश्ड स्पीकर सेल में बेचे जाते हैं. ईबे का दावा है कि यहां मिलने वाले सभी प्रोडक्टर 100 फीसदी ओरिजनल होते हैं और क्वालिटी टेस्टेड मिलते हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: 17 हजार रुपए का स्पीकर सिर्फ 1149 में, सुनने में मजाक सा लगता है, लेकिन ये मुमकिन है. ई-कॉमर्स वेबसाइट ईबे पर BOSE का ब्लूटूथ स्पीकर सिर्फ 1149 रुपए में बेचा जा रहा है. दमदार साउंड वाले इस स्पीकर की ऑनलाइन डील में करीब 16 हजार रुपए का फायदा है. वायरलेस स्पीकर बनाने वाली कंपनी BOSE के छोटे स्पीकर्स का साउंड भी दमदार होता है. बोस के साउंड लिंक बार पोर्टेबल मिनी ब्लूटूथ स्पीकर की मार्केट प्राइस करीब 17 हजार रुपए है. इस स्पीकर पर ebay ने स्पेशल ऑफर जारी किया है. जिसके तहत सिर्फ 1149 रुपए में सेल कर रही है.
ई-बे पर फ्लैश सेल
ई-कॉमर्स वेबसाइट ईबे पर रिफर्बिश्ड स्पीकर सेल में बेचे जाते हैं. ईबे का दावा है कि यहां मिलने वाले सभी प्रोडक्टर 100 फीसदी ओरिजनल होते हैं और क्वालिटी टेस्टेड मिलते हैं.
जिंदगीभर मिलेगी फ्री वॉयस कॉल, रिचार्ज भी नहीं कराना होगा, जानें कैसे
ये मिलेंगे ऑफर्स
आज से बस दो दिन! 356 रुपए में घर ले जाएं SAMSUNG का यह फोन
क्या हैं फीचर्स