5 हजार से भी कम कीमत में गीजर का भरा पड़ा है स्टॉक! खरीदते नहीं थक रखे हैं ग्राहक
Advertisement
trendingNow11978297

5 हजार से भी कम कीमत में गीजर का भरा पड़ा है स्टॉक! खरीदते नहीं थक रखे हैं ग्राहक

Water Geyser: अगर आपका बजट टाइट है तो ये गीजर आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन साबित होंगे, इनके बारे में आपको भी आज ही जान लेना चाहिए. 

 

5 हजार से भी कम कीमत में गीजर का भरा पड़ा है स्टॉक! खरीदते नहीं थक रखे हैं ग्राहक

Water Geyser: भारत में सर्दियों का मौसम शुरू हो चुका है ऐसे में अगर आप गर्म पानी के लिए एक गीजर खरीदना चाहते हैं और आपका बजट ₹5000 से कम है तो आज हम आपके लिए कुछ दमदार ऑप्शंस लेकर आए हैं जो आपके बजट में तो फिट हो ही जाते हैं साथ ही साथ पानी गर्म करने के मामले में भी इनका कोई जवाब नहीं है.

DIGISMART 15 L Geyser 

अगर आप ज्यादा वॉटर स्टोरेज कपैसिटी के लिए एक गीजर खरीदना चाह रहे हैं तो DIGISMART 15 L गीजर एक परफेक्ट ऑप्शन साबित हो सकता है. वैसे मार्केट में इस कपैसिटी वाले गीजर को जब आप खरीदने जाते हैं तो इसके लिए 10 हजार रुपये तक चुकाने पड़ सकते हैं. अगर बात करें कीमत की तो ये 3,599 रुपये में उपलध है.

V-Guard 3 L Instant Water Geyser

फ्लिपकार्ट पर V-Guard 3 L Instant Water Geyser को ग्राहक काफी कम कीमत पर खरीद सकते हैं. ये गीजर कम बिजली के खर्च पर चलता है. अगर बात करें इसकी कपैसिटी की तो ये 3 लीटर की है. इंस्टेंट वॉटर हीटिंग के लिए ये एक बेस्ट डिवाइस बेस्ट है. अगर बात करें इसकी कीमत की तो ग्राहक इसे फ्लिपकार्ट से 3,199 रुपये में खरीद सकते हैं. 

Summercool 15 L Storage Water Geyser 

15 लीटर की क्षमता में आप अगर एक गीजर खरीदने की तलाश में हैं जो किफायती भी हो तो Summercool 15 L Storage Water Geyser आपके लिए एक परफेक्ट ऑप्शन साबित हो सकता है. ये गीजर काफी किफायती है और मार्किट में एक ट्रेंडिंग प्रोडक्ट है. इसकी कीमत महज 4,758 रुपये है. 

Kanishka 25 L Storage Water Geyser

Kanishka 25 L Storage Water Geyser किफायती कीमत में और भी ज्यादा वॉटर कपैसिटी ऑफर करता है. ये गीजर एक बार में 25 लीटर पानी गर्म कर सकता है. ऐसे में अगर आपकी फैमिली में ज्यादा मेंबर हों तो 4,029 रुपये का ये गीजर एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है.

Trending news