भूल गए हैं Wifi का पासवर्ड तो ये ट्रिक आएगी काम, एक क्लिक से कर पाएंगे कनेक्ट
Advertisement
trendingNow12093004

भूल गए हैं Wifi का पासवर्ड तो ये ट्रिक आएगी काम, एक क्लिक से कर पाएंगे कनेक्ट

Wifi Password: अगर आप कभी अपने वाईफाई का पासवर्ड भूल जाएं तो परेशान मत होइए. आप अपने अपने पासवर्ड का पता लगा सकते हैं. इसके लिए आपको बस कुछ टिप्स को फॉलो करना होगा. हम आपको ऐसे टिप्स बताते हैं जिनकी मदद से आप अपना वाई-फाई पासवर्ड ढूंढ सकते हैं. 

Wifi

आज के दौर में इंटरनेट हमारे जीवन का अभिन्न अंग बन गया है. घर हो या ऑफिस लोग हम हर जगह इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं. वाई-फाई एक ऐसा माध्यम है जो लोगों को हाई स्पीड इंटरनेट की सुविधा देता है. मगर कई बार ऐसा होता है लोग अपने वाईफाई का पासवर्ड भूल जाते हैं. ऐसे में वे अपने स्मार्टफोन पर इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं कर पातें. अगर आप कभी अपने वाईफाई का पासवर्ड भूल जाएं तो परेशान मत होइए. आप अपने अपने पासवर्ड का पता लगा सकते हैं. इसके लिए आपको बस कुछ टिप्स को फॉलो करना होगा. हम आपको ऐसे टिप्स बताते हैं जिनकी मदद से आप अपना वाई-फाई पासवर्ड ढूंढ सकते हैं. 

लैपटॉप या कंप्यूटर पर कनेक्ट वाई-फाई का ऐसे पता लगाएं

1. अपने कंप्यूटर या लैपटॉप को ओपन करें.
2. वाईफाई पासवर्ड का पता लगाने के लिए कंट्रोल पैनल में जाएं. 
3. इसके बाद नेटवर्क और शेयरिंग सेंटर के ऑप्शन पर क्लिक करें.
4. यहां चेंज एडाप्टर सेटिंग पर टैप करें. 
5. इसके बाद उस वाई-फाई नेटवर्क पर राइट क्लिक करें जिसका आप पासवर्ड पता लगाना चाहते हैं.
6. यहां आपको स्टेटस ऑप्शन को क्लिक करना होगा. 
7. इसके बाद वायरलेस प्रॉपर्टीज पर टैप करें.
8. इसके बाद आपको कनेक्शन और सिक्योरिटी ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. 
9. यहां आपको नेटवर्क सिक्योरिटी का ऑप्शन दिखाई देगा. 
10. यहां आपको शो कैरेक्टर्स का ऑप्शन मिलेगा. इस पर क्लिक करके आप अपने वाई-फाई का पासवर्ड जान सकेंगे. 

साथ ही आपको अपने वाईफाई के लिए एक मजबूत पासवर्ड बनाना चाहिए ताकि कोई आसानी से आपके पासवर्ड को क्रैक न कर सके. मजबूत पासवर्ड बनाने के लिए आप इन टिप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. अपने वाईफाई के पासवर्ड बनाने के लिए आप इन बातों का ध्यान रख सकते हैं.

1. मजबूत पासवर्ड चुनें

अपने वाई-फाई के लिए एक मजबूत पासवर्ड चुनें जिसमें कम से कम 8 अक्षर हों और जिसमें अक्षर, संख्या और प्रतीक हों.

2. अपना पासवर्ड किसी के साथ शेयर न करें

इस बात का ध्यान रखें कि आप अपने वाई-फाई का पासवर्ड किसी को न बताएं. वह व्यक्ति भी किसी और को भी आपको वाईफाई का पासवर्ड बता सकता है.  

Trending news